एंड्राइड मोबाइल फ़ोन ट्रिक्स जिसे बहुत कम लोग ही जानते है (Top Lesser Known Tricks and Tips for Android Mobile Phone)
वर्तमान परिदृश्य में हर हाथ को काम की तर्ज पर अब हर हाथ में मोबाइल फोन अवश्य देखने को मिलता है इसके बिना जीवन अधुरा सा प्रतीत होता है | सर्वप्रथम मोबाइल फोन का आविष्कार अमेरिकी इंजीनियर मोटरोला कंपनी के मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को किया था जिसका वजन 2 किलोग्राम था तथा भारत में 31 जुलाई 1995 को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने कोलकाता में Modi Telstra कंपनी के MobileNet Service की शुरुआत की थी और उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम से पहली बार मोबाइल से बात की थी|
यूं तो फोन हर व्यक्ति चाहे वह साक्षर हो या निरक्षर या उच्च शिक्षित व्यक्ति ,सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो करते ही है, लेकिन उसके कुछ ट्रिक्स भी होते हैं जिससे बहुत कम लोग ही वाकिफ होते हैं| इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही फोन के कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा और आपको एक नया अनुभव भी प्रदान करेगा |
Tricks 01---अपने Phone का History जानना-
कई बार क्या होता है कि हमसे हमारा मोबाइल उधार मांग लिया जाता है या रखे होने पर चुपचाप कोई मोबाइल लेकर चलाने लग जाता है ,अब यदि हम यह जानना चाहे कि वह फलां व्यक्ति हमारे मोबाइल में क्या-क्या किया या क्या क्या देखा’ तो हम यह काम करके जान सकते हैं ----
Step 1- अपने मोबाइल फ़ोन का dialer app खोलें और डायल करें-
*#*#4636#*#*
Step 2- Usage Statistics पर tap करें
Step 3 - Usage time पर tap करते ही एक Menu खुलेगी उस Menuमें से Last Time Used को Select करें
अब आप देख पाएंगे कि हमारे फोन में कौन-कौन से Apps खोलें गए थे, किस समय और कितने समय तक उस Apps का इस्तेमाल किया गया था|
Tricks 02---Dialpad से Contacts को कैसे खोजें ---
हमारे Mobile Phone में Saved सभी परिचितों और रिश्तेदारों और दोस्तों का नंबर ढूंढने के लिए हम आम तौर पर Contacts app , में जाकर नंबर ढूंढते हैं लेकिन यदि अब आप Dialpad की मदद से नंबर search करेंगे तो यह जल्दी हो जाएगा |
जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि Dialpad पर हर अंक के नीचे तीन या चार Alphabets से लिखे गए होते हैं- जैसे 2 के नीचे ABC ,3 के नीचे DEF और 9 के नीचे WXYZ ,ठीक वैसे ही है जैसे पहले पुराने Feature Phone पर Type करके मैसेज करते थे |अब अगर मुझे Anand नाम को सर्च करना है तो,
A N A N D
2 6 2 6 3
ये अंक दबाने से आसानी से यह नाम Screen पर आ जाएगा
बाकि का पोस्ट पढने के लिए नीचे क्लिक करे
0 Comments
Post a Comment