विविध सामान्य ज्ञान भाग - 3

Ø सीसे की चीनी या शनि का नमक कहा जाता है-----लेड एसीटेट को

Ø पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मे शीघ्र जमने के लिए मिलाई जाती है----- जिप्सम सीमेन्ट को  

Ø कैल्सियम सिलिकेट व कैल्सियम एल्यूमिनेट का मिश्रण है----- पोर्टलैण्ड सीमेन्ट

Ø क्रुक्स,क्राउन, व बोरेक्स का उपयोग किया जाता है ---- चश्मा निर्माण में

Ø ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र मे दिया जाता है --- साहित्य

Ø शांति निकेतन का संबंध है ---- रवीन्द्रनाथ टैगोर

Ø अमेरिका में दास प्रथा का उन्मूलन का श्रेय दिया जाता है ---- अब्राहम लिकन

Ø नाइटिगेल ऑफ इंडिया कहा जाता है ---- सरोजनी नायडू को

Ø विश्व में ह्रदय-प्रत्यारोपण का पहला ऑपरेशन किया था ----- क्रिश्चियन बर्नार्ड

Ø अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली प्रथम महिला ------ वेलेन्टीना तेरेश्कोवा

Ø मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का मुख्य उपयोग है------ पेट की अम्लता कम करने में  

Ø सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) को कहते हैं----- रसायनों का राजा

Ø जिक ऑक्साइड यौगिक कहलाता है----- यशद पुष्प

Ø रसायानिक दृष्टि से सिन्दूर है ------- मरक्यूरिक सल्फाइड

Ø पंचतंत्र के लेखक है ----- विष्णु शर्मा

Ø हॉकी का जादूगर कहा जाता है ----- मेजर ध्यानचंद जी

Ø फ्रंटियर गाँधी कहा जाता है ----- खान अब्दुल गफ्फार खाँ

Ø स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी राष्ट्रीय स्मारक है ------ संयुक्त राज्य अमेरिका का

Ø भारत रत्न से सम्मानित प्रथम महिला थी ----- श्रीमती इन्दिरा गाँधी

Ø लौहपुरुष कहा जाता है ----- सरदार बल्लभभाई पटेल

Ø यूरोप का खेल का मैदान कहा जाता है ---- बेल्जियम

Ø अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई ----- 1919 में

Ø अग्निरोधक व जल रोधी कपड़े बनाने में प्रयोग होता है------- एल्युमिनियम हाइड्राक्साइड

Ø कैल्सियम सायनामाइट (माइट्रोलिन) है ------ एक रसायनिक उवर्रक

Ø ऐस्बेस्टास बनता है ------ कैल्सियम व मैग्नीशियम से

Ø लोहे के पात्र में बीयर पीने से विकार हो जाती है ----- लौहमयता

Ø चूहा,गिलहरी,कुतरने वाले जन्तु के नियन्त्रण में प्रयोग किया जाता है----- रोडेन्टी साइट का

Ø माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम व्यक्ति है ----- तेनजिग नोर्गे

Ø उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम महिला है ----- मिस फ्रान फिस

Ø इन्दिरा गाँधी के समाधि-स्थल का नाम है ----- शक्ति घाट

Ø विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ----- 11 जुलाई

Ø सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा यह कथन है ----- मुहम्मद इकबाल 

Ø अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है ---- द हेग

Ø दास कैपिटल के लेखक है ----- कार्ल मार्क्स

Ø पेरिस शहर स्थित है ------ सीन नदी के तट पर

Ø गुलाब का फुल किस देश का राष्ट्रीय प्रतीक है---- इराक

Ø ओलंम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किया जाते है ---- 4

Ø किस महापुरुष की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ---- स्वामी विवेकान्द (12 जनवरी)

Ø भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर था --- अप्सरा

Ø भारत में रेलवे का सबसे लम्बा प्लेटफार्म है ---- गोरखपुर

Ø आनन्द मठ के लेखक है ------ बंकिमचन्द्र चटर्जी

Also read - Top Lesser Known Tricks and Tips for Android Mobile Phone

Ø इन्कलाब-जिन्दाबाद के नारे को किसने लोकप्रिय बनाया ----- सरदार भगत सिह

Ø दक्षेस (सार्क) का मुख्यालय स्थित है ---- काठमाण्डू में

Ø विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित दूरबीन वेधशाला है ----- भारत में

Ø भारत की पहली बोलती फिल्म आलम-आरा के निर्देशक थे ---- आर्देशिर ईरानी भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय है ----- बंगलौर

Ø विश्व मजदूर दिवस किस दिन मनाया जाता है ------ 1 मई

Ø हितोपदेश नामक पुस्तक के लेखक है ----- नारायण पंडित

Ø राष्ट्रीय फिल्म एवं विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई ----- 1980 .

Ø भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय स्थापित हुआ ----- नई दिल्ली

Ø विक्रम भाई साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र स्थित है ---- त्रिवेन्द्रम में

Ø विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ----- 8 सितम्बर

Ø भारत की सरकारी रिपोर्ट (प्रकाशन) को कहा जाता है ---- श्वेत पत्र

Ø चन्द्रमा की धरती पर कदम रखने वाला प्रथम व्यक्ति है ---- नील आर्मस्ट्रांग

Ø विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी------- श्रीमावो भंडारनायके

Ø कॉर्क ऊतक में कोशिकाओं का वर्णन किया ----- रॉबर्ट हुक (1665)

Ø सूक्ष्मदर्शी की सहायता से जीवाणु एक कोशिकीय जीव, रक्त कोशिकाओं और शुक्राणु को पता लगाया ---- एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक (1683)

Ø सिस्टेमा नेचुरे' नामक ग्रन्थ में जंतु-जगत एवं पादप जगत का वर्गीकरण किया----- कार्ल वॉन लिनिअस (1758)

Ø कोशिका सिद्धांत के संस्थापक------ श्वान और स्लेडेन(1839)

Ø स्वतंत्र रूप से विकासवाद के सिद्धांत की स्थापना की---- चार्ल्स डार्विन और अल्फ्रेड रसेल वालेस (1858)

Ø पादपों में संकरण के प्रयोगों के बारे में पहला आनुवंशिकी की प्रकाशन हुई----- ग्रेगर मेंडल (1866)

Ø लोटका-वोल्ला समीकरण के साथ गणितीय जीव विज्ञान का युग शुरू----- 1925

Ø विषाणु की खोज हुई  ----- वेंडेल मेरेडिथ स्टेनली (1935)

Ø प्रोटीन नहीं बल्कि डीएनए आनुवंशिक सूचना का वाहक है ,बताया-----ओसवाल्ड एवरी (1944)

Ø आनुवंशिक सामग्री में गतिशील तत्वों की खोज को प्रकाशित किया---- बारबरा मैक्लिटॉक (1950)

Ø इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी के आधारभूत समीकरण स्थापित किए----- एलन लॉयड हॉजकिन और एंड्रयू फील्डिग हक्सले (1952)

Ø डीएनए के दोहरे हेलिक्स ढांचे को प्रकाशित किया----- जेम्स डी वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक (1953)

Ø काष्ठ स्प्रिट किस को कहा जाता है---- मेथिल एल्कोहल

Ø लम्बे समय तक शारीरिक कार्य के पश्चात मांसपेशियों में थकान का कारण है ------- लैक्टिक अम्ल का संचय

Ø मच्छर भगाने वाली दवाओं मे प्रयोग होता है----- एलिथ्रिन और पाइरेथ्रिन

Ø दर्द निवारक के रूप में प्रयोग किया जाता है----- सैलिसिलिक अम्ल

Also read - रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  

Ø यात्रा के दौरान चक्कर आने की दवा है ---- सिनार्जिन

Ø कार बैटरी में प्रयुक्त विद्त अपघटन है ------ सल्फ्यूरिक अम्ल

Ø विकासवादी स्थिर राजनीति की अवधारणा प्रस्तुत की जो खेल सिद्धांत और अर्थनीति सहित अनेक क्षेत्रों में उपयोगी है------ जॉन मेनार्ड स्मिथ और जॉर्ज आर प्राइस (1973)

Ø मूत्रालयों में चुभने वाली गंध का कारण है -----अमोनिया  

Ø लाफिंग गैस है ---- नाइट्रस ऑक्साइड

Ø अमोनिया, सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन डाइ ऑक्साइड, फ्रिआन आदि है---- प्रशीतक

Ø शराब पीकर वाहन चलाने  के लिए श्वसन परिक्षण में यातायात पुलिस इस्तेमाल करती है ----- सल्फ्यूरिक अम्ल व पोटेशियम डाई क्रोमेट

Ø प्रिओन्स की परिकल्पना दी जो आनुवंशिक तत्व से रहित संक्रामक एजेंट हैं----- स्टेनली प्रूसिनर 1982

Ø डीएनए अणुओं को प्रयोगशाला में लाखों गुना किया जा सकता है इस पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) का आविष्कार किया----- कैरी मुलिस 1983

Ø प्रयोग शाला में सर्वप्रथम बनाने वाला कार्बिनिक यौगिक ----- यूरिया (NH2.CONH2)

Ø जीवन के लिए सवार्धिक जरूरी छः तत्व -----C,N,H,O,P,S

Ø दलदलो से निकलने वाली मिथेन गैस को कहा जाता है---- मार्श गैस

Ø खाना पकाने के बर्तनों में न चिपकने वाले लेप लगा होता है,वह है---- टेफलान

Ø विनाइल क्लोराइड के बहुलीकरण द्वारा प्राप्त होता है---- PVC

Ø रेडान (मानव निर्मित संश्लेषित रेशा) बनाया जाता है---- सेल्युलोज से

Ø पाली विनाइल क्लोराइड व पाली एथलीन टेरेफेटलेट से बनाया जाता है--- पानी की बोतल व बाल्टी

Ø न्यूनतम ज्वलनशील रेशा है ----- टेरेलीन

Ø थर्माप्लास्टिक पाली काईट्स लेमीनेटेड ग्लास से बनाया जाता है---- बुलेटप्रुफ पदार्थ

Ø आइसोप्रीन प्राकृतिक रबर का बहुलक किस रूप में प्राप्त किया जाता है---- लैटेक्स

Ø पौधों के सेल्यूलोज से तैयार किया जाता है---- कागज

Ø रसायनिक अभिक्रिया से दूध से दही बनता है---- लगभग 30.C पर

Also read - Whatsapp Tricks and Tips  जो  बहुत   कम  लोग   जानते  हैं

Ø किण्वन के लिए उत्तरदायी है---- लैक्टोबैसिलस व एस्ट्रेप्टोकोकस

Ø धातुओं का गैस बेल्डिग----- ऑक्सीजन + एसिटीलिन का मिश्रण

Ø फलो को कत्रिम रूप से पकाने में उपयोगी है ------ एथीलीन  

Ø प्लास्टिक का सामान बनाने में उपयोगी है----एसीटिलीन गैस

Ø छपाई करने वाली स्याही किस गैस के अपघटन से प्राप्त की जाती है---- मिथेन

Ø किस ग्रह के वायुमण्डल में मिथेन पाई जाती है----- मंगल

Ø किस गैस का वातावरण में बढ़ने से लोगों की त्वचा कैसर हो जायेगा------ फ्रिआन

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

              Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 


8. Chhattisgarh Current Affairs 

9. चाल और समय के सवाल 

10.  YouTube Search Tricks and Tips

11.OBJECTIVES GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS OF SCIENCE(PHYSICS/CHEMISTRY)