विविध सामान्य ज्ञान भाग - 3
Ø सीसे की चीनी या शनि का नमक कहा जाता है-----– लेड एसीटेट को
Ø पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मे शीघ्र जमने
के लिए मिलाई जाती है----- जिप्सम सीमेन्ट को
Ø कैल्सियम सिलिकेट व
कैल्सियम एल्यूमिनेट का मिश्रण है----- पोर्टलैण्ड सीमेन्ट
Ø क्रुक्स,क्राउन, व बोरेक्स का उपयोग किया जाता है ---- चश्मा निर्माण में
Ø ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र मे दिया जाता
है --- साहित्य
Ø शांति निकेतन का संबंध है ---- रवीन्द्रनाथ टैगोर
Ø अमेरिका में दास प्रथा का उन्मूलन का श्रेय दिया
जाता है ---- अब्राहम लिकन
Ø नाइटिगेल ऑफ इंडिया कहा जाता है ---- सरोजनी नायडू को
Ø विश्व में ह्रदय-प्रत्यारोपण का पहला ऑपरेशन किया
था ----- क्रिश्चियन बर्नार्ड
Ø अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली प्रथम महिला ------
वेलेन्टीना तेरेश्कोवा
Ø मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का
मुख्य उपयोग है------ पेट की अम्लता कम करने में
Ø सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) को कहते हैं----- रसायनों का राजा
Ø जिक ऑक्साइड यौगिक कहलाता
है----- यशद पुष्प
Ø रसायानिक दृष्टि से
सिन्दूर
है
------- मरक्यूरिक सल्फाइड
Ø पंचतंत्र के लेखक है ----- विष्णु शर्मा
Ø हॉकी का जादूगर कहा जाता है ----- मेजर ध्यानचंद जी
Ø फ्रंटियर गाँधी कहा जाता है ----- खान अब्दुल गफ्फार खाँ
Ø स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी राष्ट्रीय स्मारक है ------
संयुक्त राज्य अमेरिका का
Ø भारत रत्न से सम्मानित प्रथम महिला थी ----- श्रीमती इन्दिरा गाँधी
Ø लौहपुरुष कहा जाता है ----- सरदार बल्लभभाई पटेल
Ø यूरोप का खेल का मैदान कहा जाता है ---- बेल्जियम
Ø अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई -----
1919 में
Ø अग्निरोधक व जल रोधी
कपड़े बनाने में प्रयोग होता है------- एल्युमिनियम
हाइड्राक्साइड
Ø कैल्सियम सायनामाइट (माइट्रोलिन) है ------ एक रसायनिक उवर्रक
Ø ऐस्बेस्टास बनता है ------ कैल्सियम व मैग्नीशियम से
Ø लोहे के पात्र में बीयर पीने से विकार हो जाती
है ----- लौहमयता
Ø चूहा,गिलहरी,कुतरने
वाले जन्तु के नियन्त्रण में प्रयोग किया जाता है----- रोडेन्टी साइट का
Ø माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम व्यक्ति
है ----- तेनजिग नोर्गे
Ø उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम महिला है
----- मिस फ्रान फिस
Ø इन्दिरा गाँधी के समाधि-स्थल का नाम है ----- शक्ति घाट
Ø विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ----- 11 जुलाई
Ø सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा यह कथन है ----- मुहम्मद इकबाल
Ø अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का
मुख्यालय स्थित है ---- द हेग
Ø दास कैपिटल के लेखक है ----- कार्ल मार्क्स
Ø पेरिस शहर स्थित है ------ सीन नदी के तट पर
Ø गुलाब का फुल किस देश का राष्ट्रीय प्रतीक
है---- इराक
Ø ओलंम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित
किया जाते है ---- 4
Ø किस महापुरुष की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस
के रूप में मनाया जाता है ---- स्वामी विवेकान्द (12 जनवरी)
Ø भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर था –--- अप्सरा
Ø भारत में रेलवे का सबसे लम्बा प्लेटफार्म है ----
गोरखपुर
Ø आनन्द मठ के लेखक है ------ बंकिमचन्द्र चटर्जी
Also read - Top Lesser Known Tricks and Tips for Android Mobile Phone
Ø इन्कलाब-जिन्दाबाद के नारे को किसने लोकप्रिय
बनाया ----- सरदार भगत सिह
Ø दक्षेस (सार्क) का मुख्यालय स्थित है ---- काठमाण्डू में
Ø विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित दूरबीन वेधशाला है
----- भारत में
Ø भारत की पहली बोलती फिल्म आलम-आरा के निर्देशक
थे ---- आर्देशिर ईरानी भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान
संगठन का मुख्यालय है ----- बंगलौर
Ø विश्व मजदूर दिवस किस दिन मनाया जाता है ------
1 मई
Ø हितोपदेश नामक पुस्तक के लेखक है ----- नारायण पंडित
Ø राष्ट्रीय फिल्म एवं विकास निगम की स्थापना
किस वर्ष हुई ----- 1980 ई.
Ø भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय स्थापित
हुआ ----- नई दिल्ली
Ø विक्रम भाई साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र स्थित
है ---- त्रिवेन्द्रम में
Ø विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ----- 8 सितम्बर
Ø भारत की सरकारी रिपोर्ट (प्रकाशन) को कहा जाता
है ---- श्वेत पत्र
Ø चन्द्रमा की धरती पर कदम रखने वाला प्रथम
व्यक्ति है ---- नील आर्मस्ट्रांग
Ø विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी------- श्रीमावो भंडारनायके
Ø कॉर्क ऊतक में कोशिकाओं का वर्णन किया
-----
रॉबर्ट हुक (1665)
Ø सूक्ष्मदर्शी की सहायता से जीवाणु एक कोशिकीय जीव, रक्त कोशिकाओं और शुक्राणु को पता लगाया ---- एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक (1683)
Ø ‘सिस्टेमा नेचुरे' नामक ग्रन्थ में जंतु-जगत एवं पादप जगत का वर्गीकरण किया-----
कार्ल वॉन लिनिअस (1758)
Ø कोशिका सिद्धांत के संस्थापक------ श्वान और स्लेडेन(1839)
Ø स्वतंत्र रूप से विकासवाद के सिद्धांत
की स्थापना की---- चार्ल्स डार्विन और अल्फ्रेड रसेल वालेस (1858)
Ø पादपों में संकरण के प्रयोगों के बारे में
पहला आनुवंशिकी की प्रकाशन हुई----- ग्रेगर
मेंडल (1866)
Ø लोटका-वोल्ला समीकरण के साथ गणितीय जीव
विज्ञान का युग शुरू----- 1925
Ø विषाणु की खोज हुई ----- वेंडेल मेरेडिथ
स्टेनली (1935)
Ø प्रोटीन नहीं बल्कि डीएनए आनुवंशिक सूचना का वाहक है ,बताया-----ओसवाल्ड एवरी (1944)
Ø आनुवंशिक सामग्री में गतिशील तत्वों की खोज को
प्रकाशित किया---- बारबरा मैक्लिटॉक (1950)
Ø इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी के आधारभूत समीकरण
स्थापित किए----- एलन लॉयड हॉजकिन और एंड्रयू फील्डिग
हक्सले (1952)
Ø डीएनए के दोहरे हेलिक्स ढांचे को प्रकाशित
किया----- जेम्स डी वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक (1953)
Ø काष्ठ स्प्रिट किस को
कहा जाता है---- मेथिल एल्कोहल
Ø लम्बे समय तक शारीरिक
कार्य के पश्चात मांसपेशियों में थकान का कारण है ------- लैक्टिक
अम्ल का संचय
Ø मच्छर भगाने वाली दवाओं मे प्रयोग होता है-----
एलिथ्रिन और पाइरेथ्रिन
Ø दर्द निवारक के रूप में प्रयोग किया जाता है-----
सैलिसिलिक अम्ल
Also read - रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Ø यात्रा के दौरान चक्कर आने की दवा है ---- सिनार्जिन
Ø कार बैटरी में प्रयुक्त विद्त अपघटन है ------
सल्फ्यूरिक अम्ल
Ø विकासवादी स्थिर राजनीति की अवधारणा प्रस्तुत की जो
खेल सिद्धांत और अर्थनीति सहित अनेक क्षेत्रों में उपयोगी है------ जॉन मेनार्ड स्मिथ और जॉर्ज आर प्राइस (1973)
Ø मूत्रालयों में चुभने वाली गंध का कारण है
-----अमोनिया
Ø लाफिंग गैस है –---- नाइट्रस ऑक्साइड
Ø अमोनिया, सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन डाइ ऑक्साइड, फ्रिआन आदि है---- प्रशीतक
Ø शराब पीकर वाहन चलाने के लिए श्वसन परिक्षण में यातायात पुलिस इस्तेमाल
करती है ----- सल्फ्यूरिक अम्ल व पोटेशियम डाई क्रोमेट
Ø प्रिओन्स की परिकल्पना दी जो आनुवंशिक तत्व से
रहित संक्रामक एजेंट हैं----- स्टेनली प्रूसिनर 1982
Ø डीएनए अणुओं को प्रयोगशाला में लाखों गुना
किया जा सकता है इस पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) का आविष्कार किया----- कैरी मुलिस 1983
Ø प्रयोग शाला में सर्वप्रथम बनाने वाला
कार्बिनिक यौगिक ----- यूरिया (NH2.CONH2)
Ø जीवन के लिए सवार्धिक
जरूरी छः तत्व -----C,N,H,O,P,S
Ø दलदलो से निकलने वाली
मिथेन गैस को
कहा जाता है---- मार्श गैस
Ø खाना पकाने के बर्तनों
में न चिपकने वाले लेप लगा होता है,वह है---- टेफलान
Ø विनाइल क्लोराइड के बहुलीकरण द्वारा प्राप्त
होता है---- PVC
Ø रेडान (मानव निर्मित संश्लेषित रेशा) बनाया
जाता है---- सेल्युलोज से
Ø पाली विनाइल क्लोराइड व पाली
एथलीन टेरेफेटलेट से बनाया जाता है---
पानी की बोतल
व बाल्टी
Ø न्यूनतम ज्वलनशील
रेशा है ----- टेरेलीन
Ø थर्माप्लास्टिक पाली
काईट्स लेमीनेटेड ग्लास से बनाया जाता है---- बुलेटप्रुफ
पदार्थ
Ø आइसोप्रीन प्राकृतिक रबर का बहुलक किस रूप में
प्राप्त किया जाता है---- लैटेक्स
Ø पौधों के सेल्यूलोज से तैयार किया जाता है----
कागज
Ø रसायनिक अभिक्रिया से दूध से दही बनता है---- लगभग 30.C पर
Also read - Whatsapp Tricks and Tips जो बहुत कम लोग जानते हैं
Ø किण्वन के लिए
उत्तरदायी है---- लैक्टोबैसिलस
व एस्ट्रेप्टोकोकस
Ø धातुओं का गैस
बेल्डिग----- ऑक्सीजन + एसिटीलिन का मिश्रण
Ø फलो को कत्रिम रूप से
पकाने में उपयोगी है ------ एथीलीन
Ø प्लास्टिक का सामान
बनाने में उपयोगी है----एसीटिलीन गैस
Ø छपाई करने वाली स्याही किस गैस के अपघटन से
प्राप्त की जाती है---- मिथेन
Ø किस ग्रह के वायुमण्डल में मिथेन पाई जाती है-----
मंगल
Ø किस गैस का वातावरण में बढ़ने से लोगों की
त्वचा कैसर हो जायेगा------ फ्रिआन
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
8. Chhattisgarh Current Affairs
10. YouTube Search Tricks and Tips
11.OBJECTIVES GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS OF SCIENCE(PHYSICS/CHEMISTRY)
0 Comments
Post a Comment