हाल ही में किस शहर में जल्द हीमैडम तुसाद संग्रहालय शुरू करने की घोषणा की गयी है-------- नोएड

किस राज्य को भारत वर्ष का चीनी का कटोरा कहा जाता है------- उत्तर प्रदेश

मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है-------- रेटिना पर

किस मुगल बादशाह को रंगीला बादशाह कहा जाता है------ मोहम्मद शाह

किस राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में किसानों के लिए1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दे दी है-------पंजाब महिला विश्व चैंपियनशिप , इस्तांबुल में निकहत जरीन ने कौन सा मैडल जीता है ------- गोल्ड मैडल

राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है - 29 अगस्त

शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है - 5 अक्टूबर

नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी ने हाल ही में किस हिमालय पर विश्व का सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन स्थापित किया है------- माउंट एवरेस्ट

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को किस राज्य के खदानों से निकाले गए लौह अयस्क के खनन और निर्यात की मंजूरी दे दी गयी है-------- कर्नाटक

पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया--------20 जूलाई, 1951

भारत में किसके द्वारा अंग्रेजी शिक्षा लागू की गई थी------- लॉर्ड विलियम बैंटिक

भारत में सर्वाधिक मार्ग बदलने वाली नदी कौन सी है------- कोसी

सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित हुआ था-------2005

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है - 29 जून

किस मुगल सम्राट के शासनकाल को स्वर्णिम युग कहा जाता है------- शाहजहाँ

 Also read - विविध सामान्य ज्ञान 

हाल ही में इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड की स्थायी मान्यता को रद्द कर दी है------- -सेबी

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में 75 वीं स्वास्थ्य सभा में समिति बी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।--------राजेश भूषण

विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है - 7 अप्रैल

विश्व श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है - 1 मई

हाल ही में दिल्ली सरकार ने कॉलोनियों और सड़कों का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है-------- बाबा साहेब अम्बेडकर

किस राज्य में संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन मेंसर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता है-------- मेघालय

1942 के भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी को कब गिरफ्तार किया गया था-------- 9 अगस्त, 1942

किस वायसारय के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी------- लार्ड रिपन

नई राजधानी दिल्ली में प्रवेश करते समय वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर किसने बम फेकां था-------राम बिहार बोस

 Also read - TOP GEOGRAPHY QUIZ#4

भारत की सिलिकॉन वैली किस शहर में है------- बंगलौर

विश्व हास्य दिवस कब मनाया जाता है - 10 जनवरी

मिजोरम ,मणिपुर,नागालैंड मेघालय में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है------- मेघालय

भारत की सबसे बड़ी सुरंग , जवाहर सुरंग कौन से राज्य में स्थित है------ जम्मू एवं कश्मीर

किस शहर में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष का मुख्यालय है------- वांशिगटन डी.सी.

अंग्रेजों ने अपना पहला व्यापारिक केन्द्र कहाँ स्थापित किया था-------- सूरत में

 

खैबर दर्रे से कौन से देश जुडे है-------- अफगानिस्तान और पाकिस्तान

रायसीन पहाड़ी कहाँ स्थित है--------जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी है--------पोर्ट ब्लेयर

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता है--------- नाथुला

खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते है------ कैलोरी

इसरो (ISRO) से तात्पर्य है-------- इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन

भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा लेप्चा जनजाति पाई जाती है------- सिक्किम

 

मेवाड़ के ऐसे कौन से राजा थे जिनके एक हाथ , एक पैर और एक आँख युद्धों के कारण खराब हो चुके थे, फिर भी एक महान योद्धा थे-------- महाराणा सांगा

ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा कि की उनकी मंशा भारत में धीमे-धीमे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है, द्वारा--------- अगस्त 1917 की घोषणा

भारत के किस राज्य में सर्वाधिक चंदन के वृक्ष पाये जाते है ---------- कर्नाटक

 

हल्दी घाटी का युद्ध किनके बीच हुआ था---------- महाराणा प्रताप - अकबर

सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किससे अपरिचित थे-------- लोहे से

कुतुबमीनार का शेष भाग का निर्माण किसने पूरा करवाया था------- इल्तुतमिश

 Also read - टॉप भूगोल क्विज भाग -2( Top Geography Quiz )

किस गवर्नर जनरल ने खुद को बंगाल का शेर कहा था-------- लॉर्ड कर्जन

रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी-------स्वामी विवेकानंद

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू के उपयोग को कम करने के लिए किस राज्य को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है-------- झारखंड

हाल ही में किस राज्य सरकार ने पेपर स्टॉप की जगह ई - स्टॉप शुरु करने का फैसाल लिया है ---------- पंजाब सरकार

सिजदा एवं पाबोस प्रथा का आरंभ किसने किया था------ बलबन

आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई थी------1946

गाँधी जी किसे अपना राजनैतिक गुरु मानते थे------ गोपाल कृष्ण गोखले

अनुवांशिकी का पिता (Father of Genetics) किसे कहा जाता है--------- मेण्डल

भारत में जूट  का सर्वाधिक क्षेत्रफल किस राज्य में है------- प. बंगाल

मनुष्यों में बौनापन किसके स्राव के कारण होता है------- थायरॉक्सीन हॉर्मोन

स्वराज हा माजा जन्मसिद्ध अधिकार आहे अणि तो मी मिलाविनाच मराठी में यह घोषणा बाल गंगाधर तिलक ने किस स्थान पर की थी--------- कोर्ट में

बक्सर की लड़ाई के बाद बंगाल के नवाब  की गद्दी पर किसे बिठाया गया------- मीर जाफर

किसको कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का जन्मदाता माना जाता है--------- नार्मन ई. बोरलॉग

दिल्ली और आगरा शहरों से निकलने वाला कूड़ा - कचरा तथा गन्दा जल प्रदूषित कर रहा है------ यमुना नदी

भारत में  किस नदी को जैविक मरुस्थल कहा जाता है-----

शून्य के सिद्धान्त का सर्वप्रथम प्रतिपादन किस बौद्ध दार्शनिक ने किया------- नागार्जुन

भारत सरकार ने सर्वप्रथम रुपए का अवमूल्यन कब किया था------19 सितम्बर, 1948

ऐतिहासिक काल में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर कौन थे-------- महावीर स्वामी

किसे विश्व का पहला अंतरिक्ष पर्यटक बनने का गौरव प्राप्त हुआ------- डेनिस टीटो

जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते है अथवा जब गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है--------- स्थितिज ऊर्जा

क्षेत्रफल के अनुसार महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,राजस्थान,उत्तर प्रदेश

में से कौन सा राज्य सबसे बड़ा है------- राजस्थान

किसने अपनी राजधानी दिल्ली से देवागिरी स्थानान्तिरत की।

------- मुहम्मद बिन तुगलक

भारत का प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट किस सन में छोड़ा गया था ---------1975 ई.

इंसुलिन की कमी के कारण कौन सा रोग होता है------- डाइबिटीज

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहाँ स्थित है--------- त्रिवेन्द्रम

महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था। भारत के एक अन्य महापुरुष का जन्म भी इसी तिथि को हुआ था । वह महापुरुष थे------- लाल बहादूर शास्त्री

बक्सर की लड़ाई किस वर्ष हुई थी-------1764 ई.

तत्काल ऊर्जा प्राप्ति के लिए एक एथलीट को लेना चाहिए--------- कार्बोहाइड्रेट

इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म किस स्थान में हुआ था------- काबा

Also read - Physics Facts #1

शहीद दिवस कब मनाया जाता है - 30 जनवरी

केन्द्रीय उत्पादन शुल्क दिवस कब मनाया जाता है - 24 फरवरी

बंगाल विभाजन के विरोध में कौन सा आंदोलन प्रारंभ हुआ था-------- स्वदेशी आंदोलन

कोलकाता और मुंबई को कौन सा दर्रा जोड़ता है------ भोरघाट

दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन सा नदी दो भागों में विभाजित करती है------- नर्मदा

किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्ण कटिबंधीय के रूप में किया जाता है------- मध्य प्रदेश

भारत में सबसे ऊँची ज्वारीय ज्वारभित्ति वाली नदी कौन सी है--------- हुगली

वायु सेवा दिवस कब मनाया जाता है - 8 अक्टूबर

संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है - 24 अक्टूबर

पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ था------1761 में

विश्व युवा दिवस कब मनाया जाता है - 12 अगस्त

वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है-------- देहरादून

ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है------- पीवी सिंधू

भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है------ काण्डला

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना कब हुई है------- 1969 में

भारतीय सविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली है------- ऑस्ट्रेलिया

फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर बना हुआ है------ नई दिल्ली

भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है-------आंध्र प्रदेश

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts -