😃😃G.K. QUESTION😃😃
💚💙💗💛💜 🙏🙏THANKS🙏🙏💚💙💗💛💜
विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थाओं में से एक -“बैंक ऑफ अमेरिका के बोर्ड में निदेशक” के रूप में नियुक्त पहला गैर-अमेरिकी व्यक्ति कौन है?---- मुकेश अंबानी
'गोरखालैंड परिषद' पश्चिम बंगाल के किस जिले हेतु प्रशासन के लिए स्थापित की गई है? -------दार्जीलिंग
राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) कौन है?--- भारत सरकार
अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलन्द दरवाजा का निर्माण किस विजय के लिए करवाया था? ----गुजरात
'फिरंगी' मूलतः किस भाषा का शब्द है?----- फारसी
भारत में गाँधी ने सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया? -----चंपारण में
संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?----- डॉ. भीमराव अम्बेडकर
गाँधी को सर्वप्रथम 'महात्मा' किसने कहा?----- रवीन्द्रनाथ टैगोर
भारत का प्रथम वायसराय कौन था?-----लार्ड कैनिंग
सन्त कबीर के गुरु का नाम क्या था?----- रामानन्द
तेनालीराम किस शासक के दरबार में थे?------ कृष्णदेवराय
1947 ई. में भारत की स्वंतत्रता के समय इंग्लैण्ड में किस राजनीतिक दल की सरकार थी? -----लेबर दल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन बिहार में कहाँ सम्पन्न हुआ? -----गया में
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म कहाँ हुआ था? -----मक्का
सर्वप्रथम कागज का आविष्कार कहाँ हुआ था?--- चीन
मार्को पोलो किस देश का मूल निवासी था?----- इटली
अगस्त माह का नाम किस रोमन शासक के नाम पर पड़ा? -----आगस्टस सीजर
'चंगेज खाँ' शब्द का क्या अर्थ होता है?----- चक्रवर्ती राजा
'मोनालिसा' नामक चित्र की रचना किसने की थी?----- लियोनार्डो द विंसी
भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास कहाँ हुआ?---- सिन्धु नदी की घाटी में
हड़प्पा की खोज किसने की?------ दयाराम साहनी
चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के समय में आया था?----- चन्द्रगुप्त द्वितीय
महाभारत काल में 'गंगापुत्र' किसे कहा गया था?---- भीष्म
दुर्योधन की माँ कौन थी?----- गांधारी
'गायत्री मंत्र' किस वेद में लिखित है?----- ऋग्वेद
गौतम बुद्ध के बचपन का क्या नाम था?------ सिद्धार्थ
प्रथम जैन तीर्थंकर कौन थे?------ ऋषभदेव
किस मुगल शासक ने तंबाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था?----- जहाँगीर
'अकबरनामा' मूलतः किस भाषा में लिखा गया ग्रन्थ है?------ फारसी
हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था?------ 1576 ई.
अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ?----- 1969
गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है?------ महापरिनिर्वाण
प्रथम बौद्ध संगीति कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई?----- 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु
सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है?----- 6000 डिग्री सेल्सिअस
सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है?----- अफ्रीका
किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी?------ 73वें
राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा?------ उपराष्ट्रपति
किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं?----- उत्तर प्रदेश, 80 सीटें
भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ?----- कुंडाग्राम (वैशाली)
चौथी बौद्ध संगीति कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई?------ 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क
पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है?----- 23.5 डिग्री
वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है? ------21%
वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है?------ 0.03%
ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है?------ 1.676 मी.
भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ लगता है?------ सोनपुर (बिहार)
भारत का कौन-सा राज्य कॉफी एवं सिल्क के उत्पादन में 70 प्रतिशत का योगदान देता है? ----कर्नाटक
'हेमिस गुम्पा त्यौहार' जो अन्तर्राष्ट्रीय रूप से प्रसिद्ध है, किस राज्य का है?---- जम्मू एवं कश्मीर बेरी-बेरी किस विटामिन की कमी से होता है?----- विटामिन B-1
सफदरजंग का मकबरा किसने बनवाया?----- शुजा-उद्-दौला
सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?---- NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक
संगमरमर किसका परिवर्तित रूप है?----- चूना-पत्थर का
विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?----- जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
चौरी-चौरा कांड के बाद गाँधी जी ने कौन-सा आन्दोलन स्थगित कर दिया था?----- असहयोग आन्दोलन
केरल के तट को क्या कहते हैं? --------------मालाबार तट
कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ?------------------1916
पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ? ------------------मराठों और अहमदशाह अब्दाली'
RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैदयता कितने समय तक होती है?-------3 मास
जेंद-अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है? -------------पारसी
भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था?------------ 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में
प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौन-सा है? ------------हीरा
समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती है? ----------------3
भारत के संविधान की किस अनुसूची में वे तीन सूचियां हैं, जो संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन करती हैं?-------------------- सातवीं
स्फिग्मोमैनोमीटर से क्या मापा जाता है?--------------------- रक्त दाब
भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत किसका है?------------- आवास ऋण
प्रसिद्ध रशियन क्लासिक पुस्तक 'दि मदर' का लेखक कौन है?----------- मैक्सिम गोर्की
सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं, जिसे कंप्यूटर समझ व प्रोसैस कर सकता है?-------------- बिट
मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है?-------------- डायगोनली
प्रिंटर, कीबोर्ड और मोडम जैसी बाहरी डिवाइसें क्या कहलाती हैं?----------------- पेरिफेरल्स
माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का क्या प्रयोग होता है? --------------स्क्रॉल करना
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब की गई थी?---------------------- 24अक्टूबर 1945
कोणार्क का सूर्य मन्दिर नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था, वे किस राजवंश से थे?------------- शाही गंगा राजवंश
लहसुन की विशिष्ट गंध निम्नलिखित में से किस एक के कारण है?----------- सल्फरयुक्त यौगिक
कार-चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाले वायु थैले (एयरबैग) में क्या होता है?------------- सोडियम ऐजाइड
बिग-बैंग सिद्धान्त का प्रथम प्रमाण किसने दिया? ----------------एविन हबन
एशियाटिक सोसायटी का संस्थापक कौन था?---------------- विलियम जोन्स
किसको सह्याद्रि पर्वतमाला भी कहा जाता है?----------------- पश्चिमी घाट
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन-सा है? --------------कोटापैक्सी पर्वत
विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौन है?----------------- सहारा मरुभूमि
मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है?------------------ अखबारी कागज के लिए
भारत में मुद्रास्फीति किसके द्वारा मापी जाती है?----------------------- थोक मूल्य सूचकांक
बन्द अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या होता है? ---------------------आयात-निर्यात बन्द
भारतीय संविधान के 73वें संशोधन का सम्बन्ध किससे है? ----------------पंचायती राज से
भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? ---------------राष्ट्रपति
कौन-सा सागर सबसे लवणीय सागर है? -------------------मृत सागर
पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर वायुमण्डल पाया जाता है?---------------- मंगल(5%)
अंडमान की एकमात्र नदी कौन-सी है? ----------------------कलपोंग
भारत में किस सल्तनतकालीन शासक ने घाटे के बजट को अपनाया था? मुहम्मद बिन तुगलक
कौन-सा वाद्ययंत्र भारतीय-इस्लामी समन्वय का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है? --------------तबला
मुस्लिम काल में दिल्ली के तख़्त पर बैठनेवाला एवं विक्रमादित्य की उपाधि धारण करने वाला एकमात्र हिन्दू राजा कौन था? ------------------हेम
नेहरू-लियाकत समझौते के विरोध में किन केंद्रीय मंत्रियों ने त्यागपत्र दे दिया था? ---------श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं के.सी. नियोगी
भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा का नाम क्या है? ----------------रेडक्लिफ रेखा (3310 किमी लम्बी)
आजादी के समय भारत के खजाने में कितने रुपये थे? ---------------40 खरब रुपए
गाँधीजी की पहल पर कितना नकद शेष पकिस्तान को दिया गया था? -------------55 करोड़ रुपये
महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी? --------------------30 जनवरी, 1948 ई. को
पेंट उद्योग के श्रमिकों को किस प्रकार प्रदूषण के जोखिम का सामना करना पड़ता है?------ सीसा प्रदूषण
बीड़ी लपेटने वाले आच्छादन के रूप में प्रयोग आने वाले पत्ते किससे प्राप्त होते हैं?-------- तेंदू
'टु ए हंगर फ्री वर्ल्ड' पुस्तक के लेखक कौन हैं? -----------------एम.एस. स्वामीनाथन
1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भारत के रक्षा मंत्री कौन थे? --------------वी के कृष्ण मेनन
'कोर्टस जेनेरल्स' निम्नलिखित देशों में से किसकी पार्लियामेंट है?-------------- स्पेन
पृथ्वी के तल से तुल्यकाली उपग्रह की ऊँचाई लगभग कितनी है? -----------35,000कि. मी.
भारत में शून्य के संप्रत्यय सहित दशमिक संख्यात्मक प्रणाली की खोज किस राजवंश के दौरान हुई? --------गुप्त
किसी लकड़ी की बनी पुरानी मूर्ति की आयु किसका प्रयोग कर जानी जा सकती है? ----------कार्बन काल-निर्धारण
कौन-सा एक विटामिन अमरूद में प्रचुरता से मिलता है?---------- विटामिन - C
'कॉन्क्वेस्ट ऑफ सेल्फ' पुस्तक के लेखक कौन है? -----------महात्मा गाँधी
उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है? ------------हिमाद्रि
"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा किसने दिया? --------नेताजी सुभाषचंद्र बोस
हिंदी भाषा की लिपि कौन-सी है?---------------------- देवनागरी
हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है?--------------------- दुग्ध मेखला या मिल्की वे
हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौन-सा था? उदंत मार्तण्ड
तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है?--------- अवधी
हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं? -------------उदयभानु हंस!
हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे? ------------पं. भगवत दयाल शर्मा
किस देश की स्थल सीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है? --------------चीन
बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है? -------------तूफ़ान का
भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है?-------------- थार
काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है?----------- आसाम
पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है? -----------पश्चिम से पूर्व
उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? ----------शिप्रा नदी
निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?------------- चांदी
'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है? ----------------मीथेन
भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?-------------- बोधगया
'जय जवान, जय किसान' का नारा किसने दिया? लाल बहादुर शास्त्री
संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था? -----------डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? -------------डॉ. भीमराव अंबेडकर
विश्व रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? -------------8 मई
'सूर्योदय का देश' के नाम से कौन-सा देश प्रसिद्ध है? -------------जापान
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? ---------------8 मार्च
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?------------- गोवा
ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है?------------------- केरल
दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी? -----------------------1911-1912
पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है? -------------हृदय
मानव शरीर की किस ग्रन्थि को 'मास्टर ग्रन्थि' कहा जाता है? ----------पीयूष ग्रंथि
कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है? ---------------हीरा
एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? -------------रोएन्टजन
किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया?------------ तांबा
अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? --------------काला
दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? ----------------गैलिलियो ने
दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है?----------------- राजघाट
'नीला ग्रह' के नाम से कौन जाना जाता है? ---------------पृथ्वी
किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता था? --------------चतुर्थ योजना
राष्ट्रीय आय आकलन किस संगठन का दायित्व है?--------------- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं?----- अमेरिकी संविधान
संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है?-------------- धारा-356
प्रोटोन की खोज किसने की थी? -----------------रदरफोर्ड
भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया? ------------------तारापुर
शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की?------------------ रवीन्द्रनाथ टैगोर
प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई? ----------------1951 में
चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया? --------------नालन्दा
पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है, यह सबसे पहले किसने बताया?---------------- कोपरनिकस
प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है?--------------- खगोलीय दूरी
स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है? -------------अमृतसर
सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे? ---------------टोकियो (जापान)
भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था?---------------- सन् 1900
ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है?----कर्णम मल्लेश्वरी
Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था?---------------- महर्षि दयानंद
प्रसिद्द झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा" की रचना किसने की थी?----------- श्यामलाल गुप्त पार्षद
पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है? ---------------कैल्शियम
मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है?-------------- गुर्दे
किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है?--------------- प्रो.अमृत्य सेन
भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं?-----------शहनाई
भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे?-------------------- सी. राजगोपालाचारी
भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था?----------------रूस
प्रसिद्ध 'विजय विठ्ठल मंदिर' जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्वर निकालते हैं, कहाँ स्थित है? ----------------हम्पी में
अंग्रेजी फिल्म 'सिक्स्थ सेंस' के निदेशक कौन है?----------------- एम. नाइट श्यामलन
पौधों में ऊर्जा स्थानान्तरण के लिए किस पोषक तत्व की उपस्थिति अनिवार्य होती है?-------------फॉस्फोरस की
किस आयोग का सचिव राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में कार्य करता है?----------------- योजना आयोग
प्रकाश के व्यतिकरण सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया? --------------थॉमस यंग ने
'हिंडोला महल' का निर्माण किसने करवाया? --------------------हुशंगशाह ने
भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? ----------------------डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
कौन-सी देश अंगुलीनुमा झीलों के लिए प्रसिद्ध हैं?---------------- फिनलैड
किस युद्ध के बाद जर्मनी एकीकरण संभव हो सका? ----------------सूडान का युद्ध
भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है?----------- सिक्किम
नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है?------------------ सिक्किम
'खुदा बक्श’ पुस्तकालय कहाँ है? --------------पटना
1912 में 'अल-हिलाल' समाचार-पत्र किसने शुरु किया? ---------------मौलाना अबुलकलाम आजाद
महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे? ---------------कनिष्क
भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे? ---------जे. बी. कृपलानी
राष्ट्रीय विकास परिषद्का अध्यक्ष कौन होता है? ---------प्रधानमंत्री
सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया? -----------326
सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है? ---------7 दिसंबर
"स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" किसने कहा था? -------लोकमान्य तिलक
राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? -------------छह वर्ष
आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई? --------------------एथेंस (यूनान) में 1896 में
संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं?----------- 5
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है?------------ द हेग, हॉलैंड में
भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है?----------- वंदेमातरम्
भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है? -------------बंकिमचन्द्र चटर्जी
महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा? ------------नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने
हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है? ---------------शक संवत्
राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है? ------------2 सेकंड
रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? ----------------हेनरी बेकरल ने
प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे?------------- स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, 1984 में
भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी? ----------------श्रीमती सुचेता कृपलानी
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?-------------- 24 अक्टूबर 1945
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है? ----------न्यूयॉर्क
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है? ----------------लुसाने (स्विट्जरलैंड)
ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं? --------5
एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है? --------------माइकल फेल्प्स
"आजाद हिन्द फौज" की स्थापना कहाँ की गई?---------------सिंगापुर
खेल दिवस कब मनाया जाता है? --------------29 अगस्त
किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है? ------------------मेजर ध्यानचंद
भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था? -----------1980 मास्को में
"मारो फ़िरंगी को" का नारा किसने दिया? ---------------मंगल पांडे
संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौन-सा देश बना था? -----------दक्षिण सूडान
किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता? ----------विटामिन K
हिंदी दिवस कब मनाया जाता है? ---------------14 सितंबर
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया? ---------अनुच्छेद-343
ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है? --------अभिनव बिंद्रा
अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है? -------------10 दिसंबर
हरियाणा की कौन-सी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है? ------------------मुर्राह
भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? -----------कोलकाता
प्रकाश संश्लेषण कैसी क्रिया है? --------------उपचयक क्रिया
संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग/चुनाव आयोग वर्णित है? -----------अनुच्छेद - 324
बिंदुसार का प्रधानमंत्री कौन था? ------------चाणक्य
कौन-सा ग्रंथ कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ है?-------------श्रीमद्भागवतगीतो
ईरान में पार्लियामेंट के चुनाव कितनी समयावधि के लिए होते हैं?---------- चार वर्षों के लिए
किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है? ------------मुहम्मद गोरी
भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है? -------------केरल
जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर कौन थे? ---------महावीर
शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है? --------------5 सितम्बर
तटीय रोधिका कैसी स्थलाकृति है? ---------------सागरीय जल निक्षेपित
विश्व का एकमात्र तैरता राष्ट्रीय उद्यान - “केईबुल लैम्जवो” कहां स्थित है?---------- मणिपुर
“शिक्षा का मुख्य कार्य उत्तम नैतिक चरित्र का विकास करना है." उक्त कथन किसका है?----------- विवेकानन्द
शिक्षा यानि ऐजुकेशन' शब्द की उत्पत्ति हुई किस भाषा से हुई है? --------------लैटिन
'ई-इयूको' का क्या अर्थ है? ------------प्रशिक्षित करना
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 45' का सम्बन्ध किससे है? प्राथमिक शिक्षा
'धर्मनिरपेक्षता' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया किसने किया था?--------- जॉर्ज जैकब हॉलीडेन
प्रकृति को महान् शिक्षक किसने बताया है? ------------रवीन्द्रनाथ टैगोर
"उठो, जागो और आगे बढ़ते रहो, जब तक सफलता नहीं मिल जाती” उक्त कथन किसका है? -------स्वामी विवेकानन्द
“शिक्षा जन्म से प्रारम्भ होती है तथा माता उपयुक्त परिचारिका है” उक्त कथन किसका है?---------- सुकरात
'प्रकृतिवाद' का जन्मदाता किसको माना जाता है?--------------- रूसो
'दर्शन' या 'फिलॉसफी' किस भाषा से लिया गया है? -------------ग्रीक
“मस्तिष्क कोरी पटिया के समान है, जिस पर अनुभव के द्वारा कुछ भी लिखा जा सकता है.” उक्त कथन किसका है?-------------- जॉन लॉक का
पंडित मदनमोहन मालवीय ने 'काशी विश्वविद्यालय' की स्थापना किस वर्ष की थी? --------1934
प्रथम अखिल भारतीय बुनियादी शिक्षा सम्मेलन का आयोजन वर्ष 1939 में कहाँ हुआ था?-----पूना
'योजना विधि' के जन्मदाता कौन हैं?------------------डब्ल्यू. एच. क्लिपैट्रिक
यू. जी. सी. की स्थापना किस वर्ष हई थी? -------------1953
भारत में मनोविज्ञान की प्रयोगशाला की सर्वप्रथम स्थापना किस वर्ष हुई? --------------1915
“मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” – यह कथन किसका है? --------------अरस्तु
यूनेस्को ने किस वर्ष को विकलांगों का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया था? --------------1982
मेसोपोटामिया की सभ्यता कहाँ विकसित हुई थी? ---------------दजला-फरात नदी घाटी
जैव वैज्ञानिक लेमार्क किस देश से सम्बन्धित था? -------------फ्रांस
जूलियस सीजर की हत्या कब हुई थी? ----------------44 ई. पू. में
महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष शुरू किया गया था? --------------1930
फाह्यान किसके शासन काल के दौरान भारत आया था? --------------चंद्रगुप्त दवितीय
1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी? ---------------कासिम बाजार में
किस सिख गुरू ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था? -----------------गुरू हरगोविंद
शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?------------- कावेरी
'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया था?-------------- इकबाल
विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति कौन से नम्बर पर है?------------- चौथी
भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था? ------------भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता
दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी?--------------- एमंडसन
पेनिसिलीन की खोज किसने की थी? ----------अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
'विंग्स ऑफ फायर' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? --------------ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
किस फसल के लिए भारत में विश्व का सबसे बड़ा कृषि क्षेत्र है? -------------चावल
मथने के पश्चात दूध से क्रीम किस कारण से पृथक् हो जाती है?---------- अपकेन्द्रीय बल
किस उपकरण को वायुयान की चाल मापने के लिए प्रयोग करते हैं?------------ पीटोटनली
संविधान की कौनसी अनुसूची संसद सदस्य एवं विधान-सभा सदस्य की अयोग्यता का प्रावधान दल-बदल के आधार पर रखता ह? --------------------10वी
अंग्रेजी भाषा का एक मिलियन्थ (दस लाखवाँ) शब्द बनने का सम्मान किसको गया? -----------Web 2.0
“संसद को मौलिक अधिकारों को खत्म करने या कम करने का कोई अधिकार नहीं है." न्यायालय के किस निर्णय में कहा गया है?-------------------केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
पहली भारतीय महिला जो अन्टार्कटिका पर पहुँची? ------------------महेल मुसा
भारतीय संविधान की कौनसी अनुसूची राज्य परिषद् की सीटों के बटवारे के बारे में वर्णन करती है? ---------------चौथी
कौन राममोहन राय के तत्काल बाद ब्रह्म समाज का प्रमुख बना?------------ देवेन्द्रनाथ टैगोर
पुस्तक 'बैंकर टु द पुअर' के लेखक कौन हैं?----------------- मुहम्मद यूनुस
मानव शरीर में किस ग्रन्थि में आयोडीन संगृहीत होता है? ------------थायरॉइड
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी कहां अवस्थित है?---------------- चेन्नई
जनगणना 2011के अनुसार भारत में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी है?-------------- 933
विश्व में कपास का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र किस देश का है? ---------भारत
“हमारे सामने विद्यमान सभी मामलों में कृषि मामला सबसे पहले आता है”. यह कथन किसका है?----------जवाहरलाल
अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कौन-सा देश करता है?----------- मलेशिया
ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर का आविष्कार किसने किया?----------------- डेविड वारेन
अमृतसर की संधि किसके और महाराजा रंजीत सिंह के बीच संपादित हुई? ------------लॉर्ड मिंटो
भारत के संविधान के अनुच्छेद - 371 के सन्दर्भ में किस राज्य के राज्यपाल का राज्य के कानून एवं व्यवस्था के विषय में विशेष उत्तरदायित्व है? --------------नागालैंड
वर्ष 1976 में आपातकालीन की उद्घोषणा के समय भारत का राष्ट्रपति कौन था? -------फखरुद्दीन अली अहमद
फ्रांसिस्को डी अलमिडा कौन था? ----------------भारत में पूर्तगाली वायसराय
'दि लास्ट मुगल-दि फॉल ऑफ ए डाइनेस्टी, दिल्ली - 1857' नामक पुस्तक का लेखक कौन है?---------- विलियम डैलरिम्पल
महान लॉन टेनिस खिलाड़ी बोर्न बॉर्ग किस देश का है?---------------- स्वीडन
वर्ष 2011की जनगणना के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या में भारत की हिस्सेदारी कितने प्रतिशत है? ----------------------17.5 प्रतिशत
1939 में कांग्रेस की अध्यक्षता हेतु महात्मा गाँधी ने किसे सुभाष चन्द्र बोस के विरुद्ध नामित किया?------------------------पट्टाभि सातारमया
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रतिनिधि कैप्टन हॉकिंस किसके राजदरबार में राजकीय अनुग्रह प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुआ था?----------------- जहांगीर के
पुस्तक 'लास्ट मैन इन दि टावर' का लेखक कौन है? ------------अरविंद अडिगा
प्रसिद्ध 'गोमतेश्वर की मूर्ति' कहाँ स्थापित है? ----------------श्रवणबेलगोला (कर्नाटक)
'बगदाद' किस नदी के किनारे स्थित है? -----------टिग्रिस
विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर ‘माउण्ट एवरेस्ट' कहाँ स्थित है?----------------- नेपाल
भारतीय रिजर्व बैंक के लेखा वर्ष की अवधि क्या है? -----------------1 अप्रैल से 31 मार्च
भारत में बीमा क्षेत्र किसके द्वारा नियन्त्रित किया जाता है?----------- IRDA
अन्नपूर्णा योजना किस वर्ष कार्यन्वित की गई थी? ---------------1999
राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?--------- उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
वर्तमान में 'सम्पत्ति का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है? -------------------विधिक अधिकार
भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय किस नगर में स्थित है? -------------लखनऊ में
भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था? -----------सभी सदस्य अंग्रेज थे
कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में गाँधी जी ने किस एकमात्र गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?--------द्वितीय सम्मेलन
पानीपत का द्वितीय युद्ध कब हुआ था? ---------------1556 ई. में
श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने किस गुप्त शासक से बिहार के बोधगया में भगवान बुद्ध का मन्दिर बनवाने की अनुमति मांगी थी? ---------------------समुद्रगुप्त से
मौर्य शासक अशोक ने कलिंग पर कब आक्रमण किया था? ------------------261 ई.पू.
एलोरा के 'कैलाश मन्दिर' का निर्माण किसने करवाया था? ----------------कृष्ण प्रथम
किस संग्रहालय को विश्व-कला संग्रहों का भण्डार कहा जाता है?------------------सालारजंग संग्रहालय
स्वामीनारायण मन्दिर, अक्षरधाम कहाँ स्थित है? ------------गाँधीनगर, गुजरात
संसार का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैण्ड है, वह किस देश का अभिन्न अंग है?-------------- डेनमार्क
भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ था? ---------दामोदर
किस नदी को दक्षिण गंगा' कहा जाता है?------------------ गोदावरी
विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा किस देश में पहले शुरू की गई थी?--------------- चीन
भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है? --------------भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?------------------ 1949
भारत में लोकपाल का विचार कहां से लिया गया है?--------------------- स्कैन्डिनेवियाई देशों से
पंचायती राज व्यवस्था सम्बन्धित प्रावधान भारतीय संविधान की किस अनुसूची में रखे गए हैं? -----------------------ग्यारहवीं अनुसूची में
'आयरन' शब्द किस खेल से सम्बन्धित है? ----------------------गोल्फ
'क्ले कोर्ट' तथा 'हार्ड कोर्ट' किस खेल से सम्बन्धित हैं?------------------- लॉन टेनिस
'द लॉस ऑफ इनहेरिटेन्स' किसकी कृति है? --------------------किरण देसाई
'माई नेम इज ट्रेड', 'स्नो', 'द ब्लैक बुक' जैसी चर्चित पुस्तकों के लेखक कौन हैं? -------------ऑरहान पामुक
प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है? ---------------आइसोप्रीन
बैटरियों में कौन-सा अम्ल संगृहीत (स्टोर) होता है? ---------------सल्फ्यूरिक अम्ल
उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया? ----------------1989 ई. में
सन्त कबीर ने उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर शरीर त्याग किया था? -------------मगहर
उत्तर प्रदेश में किस वर्ष पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ हुआ था? 1959 ई. में
चीन द्वारा निर्मित ग्वादर बन्दरगाह किस देश में स्थित है?---------------- पाकिस्तान में
चन्द्रगुप्त द्वितीय और किस नाम से जाना जाता था?---------------- विक्रमादित्य
गीत-गोविन्द के लेखक कौन थे? जयदेव
किस लड़ाई में मुहम्मद गौरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया? --------------तराइन की दूसरी लड़ाई में
'कथकली' किस राज्य का प्रमुख नृत्य है? ------------------केरल
कृष्णदेव राय द्वारा रचित 'अमुक्तमाल्यद' किस भाषा का ग्रन्थ है?------------------ तेलुगू भाषा
गुप्त स्थापत्य कला का सर्वोत्कृष्ट नमूना कौन-सा मन्दिर है? --------------देवगढ़ का दशावतार मन्दिर
'लिंगराज महल' कहाँ स्थित है? -----------------------भुवनेश्वर
दिल्ली स्थित ‘राजघाट' किसका समाधि स्थल है? ------------------महात्मा गाँधी
भारत में 1946 में लॉर्ड वावेल ने किसको अंतरिम सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया था?--------------------जवाहरलाल नेहरू
डब्ल्यू. सी. रैंड कौन था, जिसकी वर्ष 1897 में चापेकर बन्धुओं ने हत्या की थी?--------- पूना प्लेग कमीशन का चैयरमैन
सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी?---------------- फारवर्ड ब्लॉक
रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की? --------------विवेकानन्द
कनिष्क किस वर्ष में राज्य सिंहासन पर आरूढ हुए? 78
किस मुगल सम्राट को हिन्दी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त है? ----------शाहजहाँ
किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है? ---------विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
हिन्दी में लिखी गई प्रसिद्ध पुस्तक 'राग दरबारी' किसने लिखी है?------------------ श्रीलाल शुक्ल
विलास वस्तुओं में क्रय के लिए बैंको द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?------------- उपभोग ऋण
किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है?------------------अनुच्छेद-21A
किस राज्य में 205 एकड़ भूमि में 162 करोड़ रु. की लागत से भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना को केन्द्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है?---------------- हरियाणा
UNESCO निम्नलिखित में से किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस' घोषित किया था?----------- 8 सितंबर
प्रादेशिक सेना में एम.एस. धोनी को कौन-सी मानद पदवी दी गई है? ------------------लेफ्टिनेंट कर्नल
संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?-------------- अनुच्छेद - 61
महासागर सतह पर सबसे गहरा बिन्दु कौन-सा है? -------------चैलेंजर द्वीप
सोने की शुद्धता को मापने के लिए कैरेट' शब्द का प्रयोग किया जाता है सोने का शुद्धतम रूप क्या है? 24 कैरेट
निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे?-------------- नीलम संजीव रेड्डी
विधानसभा एवं विधानपरिषद् के वर्ष में कम-से-कम कितने अधिवेशन होने अनिवार्य हैं?------------- दो अधिवेशन
राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?------------संयुक्त राज्य अमेरिका
संविधान की व्याख्या कौन करता है?--------------- न्यायपालिका
राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? ---------------छः वर्ष
पुस्तक 'द रोड अहेड' का लेखक कौन है?----------------- बिल गेट्स
'अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति' का मुख्यालय कहाँ है? --------------लोसाने (स्विट्जरलैंड)
राष्ट्रगान के वर्तमान संगीतमय धुन को बनाने का श्रेय किसे दिया जाता है? ----------कैप्टन राम सिंह ठाकुर (INA के एक सिपाही)
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अंग्रेजी के पहले लेखक हैं? -------------अमिताव घोष (वर्ष 2018 के लिए)
राजभाषा विभाग किस मंत्रालय के अधीन आता है? ----------------गृह मंत्रालय
किसके कारण कुहासा होता है? ---------------संघनन
भारत के किस एक राज्य में कुल भू-क्षेत्र का अधिकतम वन क्षेत्र है? -------------अरुणाचल प्रदेश
किस नदी के किनारे नासिक शहर स्थित है? ---------------गोदावरी
किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है? ------------------मणिपुर
किस उच्च न्यायालय द्वारा भारत में 'बंद' आयोजित करने को पहली बार अवैध घोषित किया गया? --------------------केरल उच्च न्यायालय
किस वायसरॉय के काल में वर्नाकुलर प्रेस एक्ट निरस्त किया गया? -----------लॉर्ड रिपने
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किसके विराध में नाइटहुड का त्याग कर दिया था? ------------जलियांवाला बाग हत्याकांड
'सर्वहारावर्ग का अधिनायकत्व' शब्दों का निर्माण किसने किया?--------------- कार्ल मार्क्स
डी.आर.डी.ओ. द्वारा विकसित अग्नि-5 मिसाइल की मारक क्षमता कितने कि.मी. तक है?---------------5000किलोमीटर
भारत में वर्ष 1780 में कौन-सा पहला अंग्रेजी अखबार था? --------------दि बंगाल गजट
किस भारतीय रियासत ने 15 अगस्त 1947 को भारतीय संघ में अधिमिलन किया?------------- हैदराबाद
समुद्र में डूबी वस्तु का पता लगाने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? ---------सोनार
"स्त्रियों की दशा में सुधार न होने तक विश्व के कल्याण का कोई मार्ग नहीं है' - यह किसने कहा है?-------------- स्वामी विवेकानन्द
विश्व में सबसे लम्बा पौधा कौन-सा है?------------ यूकेलिप्टस
हरियाणा में सुविख्यात पक्षी विहार कौन-सा है? --------------सुल्तानपुर
राष्ट्रवाद की भावना के प्रचार के लिए 'गणपति' एवं 'शिवाजी' उत्सव किसने प्रारम्भ किया? --------बाल गंगाधर तिलक
किस देश ने विश्व की सबसे लम्बी हाई स्पीड रेल लाइन को ट्रेनों के आवागमन के लिए खोला है? ------------------चीन
उत्तर प्रदेश में पैरादूपर्स ट्रेनिंग स्कूल किस नगर में स्थित है?----------------- आगरा
'पुष्कर मेले का आयोजन कहाँ होता है? ---------------अजमेर
चंगेज खान ने जलाउद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासन काल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था? --------------इल्तुतमिश
किस राज्य का प्रमुख लोक नृत्य 'घण्टा मरदाला' है?-------------- आन्ध्र प्रदेश
किस मुगल शासक ने न्याय की जंजीर लगवाई थी? --------------जहाँगीर
उत्तर प्रदेश में स्थित 'राहुल सांकृत्यायन संस्थान' में किन दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह है? -----------मुहरें, मृदापात्र व सिक्के
वह एकमात्र पक्षी कौन-सा है, जो पीछे की और उड़ता है? --------------गुंजन पक्षी
सूर्य एवं पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी (उपसौर) प्रत्येक वर्ष किस दिन होती है? -----------3 जनवरी
'नटराज मन्दिर' कहाँ स्थित है? ----------------चेन्नई
युनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था? ---------------चन्द्रगुप्त मौर्य
अपनी जैव-विविधता के कारण प्रसिद्ध मेचूका घाटी कहाँ स्थित है?------------- अरुणाचल प्रदेश
भारत का पहला बायोडीजल केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है? -------------आन्ध्र प्रदेश
स्ट्रैण्ड-1 नामक, विश्व का पहला स्मार्ट फोन नैनोसैटेलाइट किस देश ने तैयार किया?------------ ब्रिटेन
घड़ियाल प्रोजेक्ट किस नदी में स्थापित है? ------------चम्बल
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्राचीन संग्रहालय कहाँ स्थित है? ---------------लखनऊ
उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध 'दुधवा नेशनल पार्क' किस जिले में स्थित है?------------ लखीमपुर (खीरी) में
यूरेनियम विखण्डन की सतत् प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है? --------न्यूट्रॉन
'मुद्राराक्षस' नामक पुस्तक का लेखक कौन था? ------------------विशाखदत्त
'सती प्रथा' का अन्त तथा 'ठगी प्रथा' को समाप्त करने का श्रेय किसे है? -------------लॉर्ड कैनिंग
किस राजा के शासनकाल में ईसाई धर्म प्रचारक ‘सेण्ट थॉमस' भारत आया? -----------गोन्दोफर्निस
किस संस्था को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'पिन्जरे में बन्द तोता' की संज्ञा दी थी? ----------सीबीआई
'अपने ही कुल के नाशक' को क्या कहते हैं? --------------कुलांगार
ओजोन परत को हानि पहुँचाने वाला घरेलू उपकरण कौन सा है? -------------एयर कण्डीशनर
यह किसका मत है कि - ‘जो एक स्कूल खोलता है, वह एक बन्दीगृह बन्द करता है?---------- विक्टर ह्यूगो
उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की खण्डपीठ कहाँ स्थित है? ----------------लखनऊ में
मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है? छोटी आँत
पेट्रोल किसका मिश्रण है?------------- हाइड्रोकार्बन का
काले वन किस देश में पाए जाते हैं? ---------------जर्मनी में
यू.एस.ए. की राजधानी किस नदी के किनारे स्थित है? ----------------पोटोमेक
तंजौर के 'वृहदेश्वर मन्दिर' का निर्माण किसने कराया था?---------- राजराज प्रथम
गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोला राजा कौन था?------------------- राजेन्द्र चोल
इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया? ------------वारेन हेस्टिंग्स
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय सुपर ताप विद्युत निगम हरियाणा के किस जनपद में अवस्थित है? -----------झज्जर
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह विवरण मिलता है कि महिलाओं को मातृत्व की स्थिति में मातृत्व लाभ प्रदान किया जाना चाहिए? ---------------अनुच्छेद 42
बॉल पेन किस सिद्धान्त पर काम करता है?------------------- पृष्ठीय तनाव
'गुर्दे' (किडनी) का कार्यात्मक यूनिट क्या है?--------------- नेफ्रॉन
प्रसिद्ध 'विट्ठल स्वामी का मन्दिर' तथा 'हजारा का मन्दिर' का निर्माण किसने करवाया था?----------- कृष्णदेव राय
कबीर हिन्दी की किस स्थानीय भाषा में लिखते थे? ----------------अवधी
💚💙💗💛💜 🙏🙏THANKS🙏🙏💚💙💗💛💜
0 Comments
Post a Comment