Ques.- जर्मनी और पोलैंड के बीच की सीमा रेखा क्या कहलाती है?

Ans- हिंडनबैंकॉक वर्ग रेखा

Ques.- भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?

Ans- जम्मू कश्मीर

Ques.- भारतीय फिल्म एवं विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?

Ans- 1980 में

Ques.- भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे?

Ans- सरदार पटेल

Ques.- गैसीय समीकरण pV = nRT में R क्या सूचित करता है?

Ans- एक मोल गैस को

Ques.- वायुयान के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है?

Ans- हीलियम

Ques.- आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है?

Ans- मोल की संख्या पर

Ques.- सिकंदर ने भारत पर आक्रमण कब किया था?

Ans- 326 ईसा पूर्व में

Ques.- सिक्खों के प्रथम गुरु कौन थे?

Ans- गुरुनानक देव

Ques.- एंजाइम की संरचना किससे होते हैं?

Ans- अमीनो अम्ल

Ques.- द डोज लाफ्टर के रचियता कौन है?

Ans- आर.के, लक्ष्मण

Ques.- प्राकृतिक गैस किन गैसों का मिश्रण है?

Ans- मीथेन, एथेन, प्रोपेन

Ques.- परम ताप का मान कितना होता है?

Ans- - 273 डिग्री सेंटीग्रेड

Ques.- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कौन सी गैस उपयोग की जाती है?

Ans- कार्बन डाइ आक्सॉइड

Ques.- परम शून्य ताप क्या है?

Ans- सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान

Ques.- सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे?

Ans- कपिलदेव

Ques.- राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?

Ans- 12

Ques.- नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए?

Ans- 1901

Ques.- बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है?

Ans- टका

Ques.-  कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं?

Ans- सिलिकन की

Ques.- पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?

Ans- खगोलीय दूरी की

Ques.- पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है?

Ans- 4°C पर

Ques.- पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?

Ans- 20,000 हर्ट्ज़ से अधिक

Ques.- मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?

Ans- होमो सेपियन्स

Ques.- ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?

Ans- दादा भाई नैरोजी

Ques.- प्रसिद्ध करीबा बांध किस नदी पर स्थित है?

Ans- जाबेजी नदी

Ques.- पुरा पाषाणकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि थी?

Ans- आग का आविष्कार

Ques.- वायुमंडल में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है?

Ans- 78%

Ques.- अलीगढ़ आंदोलन की शुरुआत किसने की?

Ans- सय्यद अहमद खान

Ques.- डायनेमो का सिद्धांत किस निगम पर आधारित है?

Ans- फैराडे के नियम

Ques.- भारत में मनीआर्डर प्रणाली की शुरुआत किस वर्ष हुई?

Ans- 1880

Ques.- द वेल्थ ऑफ नेशंस की रचना किसने की?

Ans- एडम स्मिथ

Ques.- बाल्मीकि ने रामायण की रचना किस भाषा में की थी?

Ans- संस्कृत

Ques.- इलाहाबाद के स्तंभ लेख किसने लिखा?

Ans- हरिसेन

Ques.- शक संवत के अनुसार अंतिम महीना कौन सा है?

Ans- फाल्गुन

Ques.- भारत के प्रथम दलित मुख्य न्यायाधीश कौन बने?

Ans- के.जी. बालकृष्णन

Ques.- मांसपेशियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

Ans- मायोसीन अम्ल

Ques.- तैमूरलंग ने भारत पर कब आक्रमण किया?

Ans- 1398 ई.

Ques.- तैमूरलंग ने किसे मुल्तान, लाहौर और दीपालपुर का शासक नियुक्त किया?

Ans- खिज्र खां

Ques.- तैमूरलंग ने कितने दिनों तक दिल्ली को लूटा?

Ans- 15 दिनों तक

Ques.- सैयद वंश की नींव किस ने रखी

Ans-  खिज्र खां

Ques.- सल्तनत काल में शासन करने वाला एक मात्र शिया समुदाय का वंश कौन-सा था?

Ans- सैयद वंश

Ques.- सुल्तान के बदले रैयत-ए-आला की उपाधि किसने ली?

Ans- खिज्र खां

Ques.- खिज्र खां का शासन कब से कब तक माना जाता है?

Ans- 1414 ई.-1421 ई. तक

Ques.- यमुना के किनारे किस शहर की स्थापना मुबारकशाह ने करवाई थी?

Ans- मुबारकाबाद

Ques.- 'तारीख-ए-मुबारक शाही' की रचना किसने की है?

Ans- याह्या अहमद सरहिंदी

Ques.- सैयद वंश का अंतिम शासक कौन था?

Ans- अलाउद्दीन आलम शाह

Ques.- लोदी वंश की नींव रखने का श्रेय किसे जाता है

Ans- बहलोल लोदी

Ques.- बहलोल लोदी अफगानों की किस महत्वपूर्ण शाखा से संबंधित था?

Ans- शाहूखेल

Ques.- दिल्ली का सुल्तान बनने के बाद बहलोल लोदी ने कौन-सी उपाधि धारण की?

Ans- गाजी

Ques.- बहलोल लोदी ने किस नाम से सिक्का जारी किया था जो अकबर के शासन काल तक प्रचलित रहा?

Ans- बहलोली

Ques.- लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों कोमकसद ए अली' कहकर पुकारता था?

Ans- निजाम खां

Ques.- भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है?

Ans- पश्चिमी बंगाल

Ques.- भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है?

Ans- पुष्कर (राजस्थान)

Ques.- pH मान का निर्धारण किसने किया?

Ans- सारेंसन।

Ques.- अम्लीय घोल का pH मान होता है-

Ans- 7 से कम

Ques.- क्षारीय घोल का pH मान होता है-

Ans- 7 से अधिक

Ques.- उदासीन घोल का pH मान होता है-

Ans- 7

Ques.- रक्त का pH मान है-

Ans- 7.4

Ques.- दूध का pH मान होता है-

Ans- 6.6

Ques.- शुद्ध जल का pH मान है-

Ans- 7

Ques.- जल की अस्थाई कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है ?

Ans-Ca तथा Mg के बाइकार्बोनेट

Ques.- कौन सा पदार्थ विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?

Ans-चाँदी

Ques.- पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है?

Ans- रैबीज या हाइड्रोफोबिया

Ques.- राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?

Ans- उपराष्ट्रपति

Ques.- दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है?

Ans- मैडम मैरी क्यूरी

Ques.- विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है?

Ans- बेरी-बेरी

Ques.- भारत में सबसे अधिक ठंड किस स्थान पर पड़ती है?

Ans- लेह (लद्दाख)

Ques.- 1K और 2K का अर्थ क्या है?

Ans- 1000 और 2000

Ques.- हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम कब गिराया गया था?

Ans- 6 अगस्त 1945

Ques.- सर्वप्रथम कौन-सा प्राणी अन्तरिक्ष में भेजा गया था?

Ans- लाइका नामक कुतिया 

Ques.- किस वर्ष मानव ने पहली बार चन्द्रमा पर कदम रखे थे?

Ans- सन् 1969

Ques.- मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया?

Ans- ताँबा

Ques.- कोयले का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?

Ans- झारखण्ड

Ques.- प्रथम राजीव गाँधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?

Ans- मदर टेरेसा

Ques.- बृहस्पति के कितने प्राकृतिक उपग्रह है?

Ans- 79 उपग्रह

Ques.- फ्रिज में कौन-सी गैस होती है?

Ans- फ्रीऑन (क्लोरोफ्लोरो कार्बन सीएफसी)

Ques.- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कितने राज्य है?

Ans- 50 राज्य

Ques.- चारों वेदो में सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है?

Ans- ऋग्वेद

Ques.- धन की देवी लक्ष्मी का वाहन क्या है?

Ans- उल्लू

Ques.- मुस्लिमों का सबसे पवित्र धार्मिक स्थान कहाँ है?

Ans- मक्का-मदीना (सउदी अरब)

Ques.- महाभारत में भीष्म का बचपन का नाम क्या था?

Ans- देवव्रत

Ques.- कार्बन को जलने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन न होने से क्या बनता है ?

Ans-कार्बन मोनो-ऑक्साइड

Ques.- किस धातु को मिट्टी के तेल में रखा जाता है?

Ans-सोडियम

Ques.- कार्बन डाइ-ऑक्साइड गैस हवा से भारी होती है या हल्की ?

Ans-भारी

Ques.- सर्वाधिककठोर पदार्थ" कौन-सा है?

Ans-हीरा

Ques.- ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड का प्रयोग कहां होता है?

Ans-रेफ्रिजरेशन में

Ques.-लाल चींटियोंमें कौन-सा अम्ल प्राप्त होता है

Ans-फार्मिक अम्ल

Ques.- पेट्रोलियम किसका मिश्रण है ?

Ans-हाइड्रोकार्बन का

Ques.- खाद्य पदार्थों के संरक्षण में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है?

Ans-बेन्जाइक अम्ल

Ques.- मेथेन गैस क्या है?

Ans-ईधन

Ques.- ट्यूबलाइट में कौन-सी गैस भरी होती है?

Ans-मरक्यूरिक ऑक्साइड व ऑर्गन गैस

Ques.- गोबर गैस में कौन सी गैस उपस्थित होती है?

Ans-मीथेन

Ques.- आग बुझाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

Ans-कार्बन डाइ-ऑक्साइड

Ques.- कौन-सी गैस एक ग्रीन हाउस की गैस है?

Ans-कार्बन डाइऑक्साइड

Ques.- प्रोटॉन पर आवेश किस पर आवेश के बराबर होता है?

Ans- पाजीट्रान।

Ques.- नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की थी?

Ans- अल्फा कण

Ques.- एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-कौन से हैं?

Ans- प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन

Ques.- परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया था?

Ans- बोहर तथा रदरफोर्ड ने

Ques.- रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी?

Ans- हेनरी बैक्वेरेल

Ques.- रेडियो सक्रियता किसका गुण है?

Ans- नाभिक का

Ques.- रेडियोधर्मिता की यूनिट क्या है?

Ans- क्यूरी

Ques.- रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं?

Ans- अल्फा, बीटा तथा गामा का विकिरण

Ques.- अल्फा, बीटा और गामा किरणों की खोज किसने की?

Ans- रदरफोर्ड

Ques.- अल्फा किरणों पर उपस्थित आवेश होता है-

Ans- दो इकाई धन आवेश

Ques.- बीटा किरणें किस आवेशित कणों से बनी होती हैं?

Ans- ऋण आवेशित

Ques.- गामा किरणें किससे बनी होती हैं?

Ans- विद्युत चुंबकीय तरंगों से

Ques.- पृथ्वी की आयु का आकलन कैसे किया जाता है?

Ans- यूरेनियम डेटिंग से

Ques.- रेडियो कार्बन काल निर्धारण किसकी आयु का आकलन करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

Ans- जीवाश्म का

Ques.- नाभिकीय संयत्रों में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है-

Ans- विमन्दक की तरह

Ques.- हाइड्रोजन के जलने से सम्बद्ध प्रक्रिया है-

Ans- ऑक्सीकरण

Ques.- ऑटोमोबाइल द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है कौन-सी है?

Ans- कार्बन मोनोऑक्साइड

Ques.- कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है?

Ans- हाइड्रोजन

Ques.- बारूद एक मिश्रण होता है-

Ans- नाइटर, सल्फर और चारकोल का

Ques.- पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है?

Ans- क्लोरीन

Ques.- मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है?

Ans- ऑक्सीजन

Ques.- सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत में पाया जाता है?

Ans- हीलियम

Ques.- आग बुझाने वाली गैस कौन सी है?

Ans- कार्बन डाइऑक्साइड

Ques.- इलेक्ट्रिक बल्ब के निर्माण में किस कांच का उपयोग होता है?

Ans- फिलन्ट कांच

Ques.- भारी जल का रासायनिक सूत्र तथा नाम क्या है ?

Ans-D2O (ड्यूटेरियम ऑक्साइड)

Ques.- सफ़ेद स्वर्ण किसे कहा जाता है?

Ans-प्लेटिनम

Ques.- वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है?

Ans- हाइड्रोजन

Ques.- नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों के उत्पादक का मुख्य स्रोत क्या है?

Ans- अमोनिया

Ques.- हास्य गैस क्या है?

Ans- नाइट्रस ऑक्साइड

Ques.- सूखी बर्फ क्या है?

Ans- ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

Ques.- भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होता है?

Ans- कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन

Ques.- जब कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है तो क्या बनता है?

Ans- कैल्शियम कार्बोनेट

Ques.- अम्ल वह पदार्थ है जो देता है-

Ans- प्रोटॉन

Ques.- भस्म वह पदार्थ है जो ग्रहण करता है-

Ans- प्रोटान

Ques.- अम्ल व भस्म की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को कहते हैं

Ans- लवण

Ques.- उदासीनीकरण क्रिया में बनता है-

Ans- लवण व जल

Ques.- नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है-

Ans- अम्ल

Ques.- लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है-

Ans- भस्म

Ques.- जल में घुलनशील भस्म को क्या कहते हैं?

Ans- क्षार

Ques.- भस्मों का स्वाद होता है-

Ans- खारा

Ques.- सभी लवण होते हैं-

Ans- विद्युत अपघटय

Ques.- जल की स्थाई कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती हैं ?

Ans- Ca तथा Mg के क्लोराइड, सल्फेट तथा नाइट्रेटस

Ques.- मानव के हीमोग्लोबिन में कौन-सा तत्व पाया जाता है?

Ans-लोहा

Ques.- जल की अस्थाई कठोरता किस प्रकार दूर की जा सकती है?

Ans-उबालकर, चुना घोलकर

Ques.- सबसे भारी ठोस अधातु कौन-सी है?

Ans-ऐस्टेटिन

Ques.- किस विधि द्वारा पानी की स्थाई कठोरता दूर की जाती है?

Ans- Na2CO3 के योग से

Ques.- पदार्थ कापरमाणु सिद्धान्तकिसने प्रतिपादन किया था?

Ans-डाल्टन ने

Ques.- पौधों की प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में कौन सी गैस निकलती है ?

Ans-ऑक्सीजन

Ques.- वायु का प्रमुख घटक कौन-सा है?

Ans- नाइट्रोजन

Ques.- कौन सी गैस ईधन के रूप में प्रयोग की जाती है?

Ans- मीथेन

Ques.- ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों की समान आयतन में किस की संख्या समान होती है?

Ans- अणु

Ques.- गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है?

Ans- हीलियम व हाइड्रोजन

Ques.- समुद्री मार्ग से भारत पहुँचने वाला व्यक्ति कौन था?

Ans- वास्कोडिगामा

Ques.- चीन की दीवार की लम्बाई कितनी है?

Ans- 21,196 कि.मी.

Ques.- भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है?

Ans- उपराष्ट्रपति को

Ques.- कौन-सा मुगल राजा अनपढ़ था?

Ans- अकबर

Ques.- संसार का सबसे बड़ा टापू कौन-सा है?

Ans- ग्रीनलैंड

Ques.- शुष्क व बुझे चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर क्या प्राप्त होता है?

Ans- विरंजक चूर्ण

Ques.- सूती कपडे का रंग उड़ाने के लिए किस गैस का प्रयोग करते हैं?

Ans- क्लोरीन गैस