Blood Relation (रक्त संबंध)
इस के अन्तर्गत परीक्षार्थी को दो या दो से अधिक व्यक्तियों के संबंध
में विवरण दिया जाता है। उस विवरण के आधार पर उन व्यक्तियों के मध्य संबंध ज्ञात
करके पूछे गए व्यक्ति का संबंध बताना होता है।
हिन्दु संस्कृति के अनुसार रिश्ते----
पिता का पिता- दादा
पिता की माता- दादी
माता का पिता- नाना
माता की माताजी- नानी
माता का भाई- मामा
पिता का बड़ा भाई- ताऊ
ताऊ की पत्नी - ताई
पिता का छोटा भाई- चाचा
चाचा की पत्नी- चाची
माँ की बहिन- मौसी
मौसी का पति- मौसा
पिता की बहिन- बुआ
बुआ का पति- फुफा
माता/पिता का पुत्र- भाई
माता/पिता की पुत्री- बहिन
पुत्र की पत्नि- पुत्रवधु
पुत्री का पति- दामाद
पत्नि की बहिन- साली
पत्नी की बड़ी बहन - डेढ़ सास
पति की बहिन- ननद
ननद का पति- ननदोई
पत्नि का बड़ा भाई- बड साला
पत्नि का छोटा भाई- साला
साला की पत्नी -सरहजिन बहन
पति का भाई- जेठ
पति का छोटा भाई- देवर
भाई का पुत्र- भतीजा
भाई की पुत्री- भतीजी
पत्नि/पति का पिता- ससुर
पत्नि/पति की माता- सास
बहन का पति- बहनोई
पुत्र का पुत्र- पोता या नाती
पुत्र का पुत्री--पोती या नातिन
पोते की पत्नि- पतोहु
पुत्री का पुत्र- नवासा
पुत्री का पुत्री -नवासी
पोते
का पुत्र- पड़पोता
पोते
का पुत्री- पड़पोती
नियम---1. जिस व्यक्ति के साथ का/की/के/से शब्द आते है
उस व्यक्ति को सबसे पहले लिखना चाहिए।
2.
पुरुषों के लिए (+) का
चिन्ह तथा महिला के लिए (-) का चिन्ह प्रयोग करना चाहिए।
3.
रिश्ते के प्रश्नों में
अधिकांशतः प्रथम व अंतिम व्यक्ति का संबंध ज्ञात करना होता है, इसलिए----
(अ)
यदि पूछे गए प्रश्न में दोनों व्यक्तियों के साथ का तथा से शब्द आते
है, तो हमेशा उस व्यक्ति का संबंध ज्ञात करना होता है जिसके साथ का शब्द
आया हो। उदाहरण:- मोहन का सोहन से क्या संबंध है ?
मतलब
मोहन, सोहन का क्या लगता है।
(ब)
यदि पूछे गए प्रश्न में दोनों व्यक्तियों में से किसी एक व्यक्ति के साथ का
अथवा से शब्द आता है तो हमेशा उस व्यक्ति का संबंध ज्ञात करना होता है
जिसके साथ ये दोनों ही शब्द नहीं आये हो।।
उदाहरण:-मीरा, सीता से किस प्रकार संबंधित है ?
अथवा
मीरा, सीता का क्या लगती है ?
अर्थात् मीरा का संबंध सीता से
बताना है।
याद रखें --- 1. इकलौता ----------केवल एक व्यक्ति
होने का संकेत
(अ) इकलौता पुत्र का अर्थ है पुत्र तो केवल एक है, पुत्री और भी हो सकती है।
(ब) इकलौती पुत्री का अर्थ है पुत्री तो केवल एक है, पुत्र और भी हो सकते है।
(स) इकलौती संतान का अर्थ है केवल एक ही संतान चाहे वह पुत्र हो या
पुत्री।
2. रिश्ते सम्बन्धी प्रश्नों को हल करते समय अंग्रेजी अनुवाद को भी पढ़
लेना चाहिए, जिससे समान स्तर के रिश्तों के हिन्दी अनुवाद करने से होने वाली
गलतियों से बचा जा सकता है।
कई बार परीक्षक
नाती या नातिन के स्थान पर पोता या पोती, मामा के स्थान पर चाचा तथा
भाँजी/भाँजा के स्थान पर भतीजी/भतीजा भी दे देता है, अतः इन शब्दों को ही सही माना
जाए।
3. पात्रों के प्रश्नानुसार लिगों का निर्धारण कर लेना चाहिए, जिस पात्र के लिंग का निर्धारण नहीं हो सका हो उसके रिश्ते के बारे में स्पष्ट
घोषणा नहीं की जा सकती है। इस प्रकार के प्रश्नों के पात्रों के
क्रमशः रिश्ते दिये होते है तथा उनमें किन्ही दो रिश्तो के बारे में पूछा जाता है|
हल कैसे करें----1.प्रश्न के मुख्य पात्र को स्वयं के ऊपर मानकर तथा बाकी रिश्तों को
अपने ऊपर लागू करके हल करें |
2.पहली
विधि में यदि भ्रम होता हो तो दूसरी विधि में आप रेखाखंड खींचकर आरेख बनाते हुए
अभीष्ट पात्र तक पहुँच कर हल कर सकते है|
उदहारण:-सोहन,
मोहन का पिता है|मोहन, कोमल का भाई है|कोमल, सुरेश की पत्नी है |सुरेश का मोहन से
क्या रिश्ता है?
अ.
पुत्र ब. जीजा स. पिता द. चाचा
पहली
विधि----माना कि आप स्वयं सुरेश हो,कोमल आपकी पत्नी है तो मोहन आपका साला हुआ अतः
आप मोहन के जीजा लगेंगे|
दूसरी
विधि ---

![]()
![]()
+सोहन +मोहन
जीजा या बहनोई भाई
![]()
![]()
![]()
+सुरेश पत्नी - कोमल
+ पुरुष
- महिला
प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाने वाले
प्रश्न ---
1.B का पुत्र A है, लेकिन A का पिता B नहीं है। B, A का क्या है ?
अ.दादा
ब.माता ✔️
स. पुत्र
द.ससुर
2. यदि P, Q का भाई है, R,P का पिता है, S, T का भाई तथा T,Q की पुत्री है, तो S का चाचा कौन है?
(a) Q
(b)R
(c)P ✅
(d) T
3. अरूण, आनन्द का भाई है, सुषमा, आनन्द की माँ है, प्रकाश, सुषमा का पिताजी है। मधु, प्रकाश की माँ है तो अरूण, मधु से किस प्रकार से सम्बन्धित
है ?
(a) पुत्र
(b) पौत्र
(c) पड़नवासा✅
(d) इनमे से कोई नहीं
4. A, B का भाई हैं, C,A की माँ है, D,C का पिता है, E, B का पुत्र है, तो यह बताइए, कि A से D का क्या संबंध हैं?
(a) पुत्र
(b) पौत्र
(c) नाना ✅
(d) पितामह
5. A, B का भाई है C, D का पिता है। E, B की माता है। A और D भाई है तो E
का C से क्या संबंध है
(a) बहिन
(b) साली
(c) भतीजी
(d) पत्नी ✅
6. B,D की माँ है और C,D का भाई है। H, E की बेटी है, जबकि D,E की पत्नी है तब E का C से क्या सम्बन्ध है ?
(a) ससुर
(b) बहनोई✅
(c) चाचा
(d) भाई
7. E, B की बहन है। A, C का पिता है। B, C का पुत्र हैं। तब A का E से क्या संबंध है ?
(a) दादा✅
(b) पौत्री
(c) पिता
(d) पड़दादा
8. P, Q का भाई है। R, Q की माँ है। S, R का पिता है। T, S की माँ
है। यह बताइए, कि P का T से क्या संबंध है ?
(a).पोती
(b) पड़पोत्र✅
(c) पोता
(d) दादी
9.राजीव अतुल का भाई है, सोनिया सुनील की बहिन है। अतुल,
सोनिया का पुत्र है| तो यह बताइए कि राजीव का सोनिया से क्या संबंध है?
(a). भतीजा
(b) पुत्र ✅
(c) भाई
(d) पिता
10. प्रीती का अरूण नामक पुत्र है, राम, प्रीती का भाई है। नीता की भी
रीमा पुत्री है। नीता, राम की बहन है। अरूण का रीमा के
साथ क्या संबंध है
(a) भाई
(b) भतीजा
(c) चचेरा भाई ✅
(d) मामा
11. A, B का पति है। C, B की पुत्री है। D, B की बहिन है। E, D का
पुत्र है तो C, E से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a).चाची
(b) भतीजी
(c) चचेरी बहिन✅
(d) साली
12. A तथा B दोनों C के बच्चे है यदि C,A का पिता है परन्तु B, C का बेटा नहीं है तो B का C से क्या सम्बन्ध है ?
(a) बहिन
(b) भाई
(c) बेटा
(d) बेटी✅
13. B, A के पिता है तथा B, C के पति का बेटा है तो C,A की क्या लगती है?
(a) दादी✅
(b) मां
(c) चाची
(d) नानी
14. यदि ख, क का भाई है। क, ग का पति है। घ, ग का बेटा है। च, घ का भाई है तो ख, च का क्या लगता है ?
अ.चाचा ✅
ब.चचेरे भाई
स.पुत्री
द.पुत्र
15. N,M की माँ है, M,O की बहन है तथा P, M का पति है, तो P,N का क्या लगता है ?
(a) बेटा
(b) दामाद✅
(c) पुत्र-वधू
(d) लड़की
16. A,B का बेटा है। B, C की बेटी है। C, D का पति है। D, E की मां
है। E, A का क्या लगता है?
(a) मामा या मौसी✅
(b) नानी
(c) चाचा या बूआ
(d) बहन
17. R, B का भाई है R, I का पति है I, D की मां है D, Y का भाई है
B, Y का क्या लगता है ?
(a) पिता
(b) चाचा✅
(c) भाई
(d) मामा
18. Y एक पुरूष है तथा X,Y का भाई है। M,X की बहन है। N,R का भाई है और R,Y की पुत्री है तब बतायें कि N का X क्या लगता है?
(a) चाचा✅
(b) पिता
(c) दादा
(d) मौसी
19. A व B भाई-भाई है, तथा c व D परस्पर बहनें हैं। यदि A का लड़का D का भाई है तो B और C में क्या सम्बन्ध है?
(a) पिता
(b) भाई
(c) दादा
(d) चाचा✅
20. एक न्यायाधीश का पुत्र वकील है एवं वकील का पिता डॉक्टर है। न्यायाधीश का वकील से क्या संबंध है ?
(a) बहन
(b) चाचा
(c) माता✅
(d) इनमे से कोई नहीं
21. यदि A,C का पुत्र है, C तथा Q आपस में बहनें है,Z,Qकी मां है,P,Z का पुत्र है तो निम्न कथनों में
कौन सही है ?
(a) Q,A की दादी है
(b) P, A का मामा है✅
(c) C और P बहिने है
(d) P व A भाई है
22. A, B का भाई है। C, D की पत्नी है जो A का पिता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सही नहीं हो सकता?
(a) D, B का पिता है।
(b) B, C का पुत्र है✅
(c) C, B की माँ है
(d) D, C का पति है
23. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, 'वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है।' सरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध
है ?
(a) चाचा
(b) पुत्र ✅
(c) चचेरा भाई
(d) पौत्र
24. एक औरत की ओर इशारा करते हुए एक लड़की ने कहा, 'वह मेरे पिता के अकेले पुत्र की दादी की पुत्र-वधू है।' औरत लड़की से किस प्रकार संबंधित
है ?
(a) भाभी
(b) माँ ✅
(c) सासु माँ
(d) चाची
25. एक फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए एक औरत कहती है, 'इस आदमी के बेटे की बहिन मेरी सास हैं ' औरत के पति का फोटोग्राफ में दिये
हुए आदमी से क्या सम्बन्ध है ?
(a) पुत्र
(b) भतीजा
(c) पौत्र ✅
(d) दामाद
26. मोहन, सुमन का भाई है। चन्दर, सुमन का पिता है। सुशील, चंदर का पिता है। प्रवीण, सुशील का पिता है। प्रवीण का मोहन
से क्या सम्बन्ध है ?
(a) पोता
(b) पड़पोता
(c) पुत्र
(d) पड़दादा✅
27. A, B का पिता है। C, B की माँ है। B और D भाई बहन हैं। बताइये D और A में क्या रिश्ता है।
(a) पिता-पुत्र
(b) पिता-पुत्री
(c) मामा-भाँजी
(d) बता नहीं सकते ✅
28. विनित एक औरत की ओर इशारा करता हुए कहता है कि ये मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री है तो विनित उस औरत का क्या लगता है।
(a) भाई✅
(b) चाचा
(c) भतीजा
(d) चचेरा भाई
29. एक पुरुष का परिचय करवाते हुए एक महिला कहती है ‘इनकी पत्नी मेरे पिता की इकलौती पुत्री है' तो वह व्यक्ति उस महिला का क्या
लगता है
(a) भाई
(b) भतीजा
(c) पति✅
(d) भाँजा
30. दीपक ने नितिन को कहा 'वह लड़का जो फुटबाल खेल रहा है' मेरे पिता की पत्नी की पुत्री का छोटा बेटा है' तो वह लड़का दीपक का क्या लगता
है।
(a) भाई
(b) भानजा✅
(c) भतीजा
(d) बेटा
31. एक बूढ़े व्यक्ति का बेटा मेरे बेटे का चाचा है तो बूढ़ा
व्यक्ति मेरा क्या लगता है ?
(a) भाई
(b) चाचा
(c) पिता ✅
(d) दादा
32. एक स्त्री तथा एक पुरूष एक बस में यात्रा कर रहे थे। एक यात्री
ने उनका रिश्ता पूछा तो स्त्री ने बताया कि इनकी (पुरूष) सास तथा
मेरी सास आपस में मां और बेटी है, तो उनका रिश्ता क्या बना
(a) पति-पत्नी
(b) पुत्रवधु व ससुर ✅
(c) भाई-बहन
(d) पिता व पुत्री
33. किसी पुरुष की मूर्ति देखकर संजय ने कहा - इसकी माँ, मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है, मेरे कोई भाई-बहिन नहीं है" संजय किसकी मूर्ति देख रहा था ?
(a) अपने पुत्र की✅
(b)अपने भतीजे की
(c) अपने चचेरे भाई की
(d) अपने चाचा की
34. एक चित्र की ओर इशारा करते हुए पिंकी बोली 'वह मेरे भाई के दादा की इकलौती पुत्री की इकलौती भाभी की इकलौती लड़की है' उस चित्र का पिंकी से क्या
सम्बन्ध है।
(a) बहन
(b) माँ
(c) भतीजी
(d) स्वयं ✅
निर्देश :-(प्रश्न 35-36) निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से
पढ़िए
और फिर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
1.A और B भाई हैं।
2.C,A की बहिन है।
3. D, E का भाई है।
4.E,B की पुत्री है।
35. D का चाचा कौन होगा ?
(a)C
(b)A✅
(c)E
(d) B
36. D की बुआ कौन है ?
(a)A
(b)C ✅
(c)B
(d) E
निर्देश :-निम्नलिखित वक्तव्यों को ध्यान से पढ़िये और अगले प्रश्नों
37 और 38 के उत्तर दीजिए।
C के पिता A हैं, किन्तु C उनका पुत्र नहीं है। C की पुत्री E है, A की पत्नी Fहै।
C का भाई B है, B का पुत्र D है।
Gका पति B है, G का पिता H है।
37. A की दोहती कौन है
(a) D
(b)B
(c)H
(d) E✅
38. H का दामाद कौन है?
(a)C
(b) B✅
(c)A
(d)D
निर्देश-(39-42) के प्रश्नों के लिए निम्न सूचना
को ध्यानपूर्वक पढ़ें व निम्न प्रश्नों के उत्तर दो -
पांच
व्यक्ति P.Q.X,Y तथा Z एक उद्यान में बैठे हैं। P,X की मां है जो Z की पत्नि है Y, P का भाई है तथा Q,P का पति है।
39. P के साथ Z का क्या सम्बन्ध है
(a) माँ
(b) चाची
(c) बहन
(d) सास✅
40.
Y के साथ Q का क्या सम्बन्ध है।
a.भाई
(b) साला ✅
(c) बहनोई
(d) पिता
41. x के साथ Q का क्या सम्बन्ध है ।
(a) पुत्री ✅
(b) पुत्रवधु
(c) भतीजी
(d) चाची |
42. Q के साथ का Z क्या सम्बन्ध है
(a) ससुर✅
(b) साला
(c) बहनोई
(d) पिता
निर्देश- (प्रश्न 43-46) निम्न सूचना को ध्यान से पढ़े तथा
नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दें।
भाई A, B, C, D, E और F एक परिवार में छः सदस्य है जिनमें
A, B का पति A के भाई C का इकलौता पुत्र D है। E,D की बहिन है तथा विधवा F पुत्रवधु B है।
43. F,Aसे किस प्रकार सम्बन्धित है -
(a) माँ✅
(b) भाभी
(c) बहन
(d) सास
44. E,C से कैसे सम्बन्धित है -
(a) बहन
(b) पुत्री✅
(c) भतीजी
(d) माँ
45. C, B का क्या लगता है
(a) भाई
(b) देवर✅
(c) दामाद
(d) भतीजा
46. F,Cसे किस प्रकार सम्बन्धित है।
(a) सास
(b) चाची
(c) बहन
(d) माँ✅
47. किसी युवती की ओर ईशारा करते हुए, एक पुरूष ने कहा 'इनके
इकलौते भाई का पुत्र मेरी पत्नि का भाई है' वह युवती उस पुरूष से कैसे
संबंधित है ?
(a) मौसी
(b) दादी
(c) सास
(d) ससुर की बहन✅
48. एक लड़की की ओर ईशारा करते हुए, अभिषेक ने कहा कि 'यह
लड़की मेरे पिता की इकलौती संतान की पुत्री है' तो अभिषेक की पत्नी का उस लड़की
से क्या संबंध है ?
(a) पुत्री ✅
(b) माता
(c) चाची
(d) बहन
49. एक लड़के के चित्र की ओर इशारा करते हुए सुरेश ने कहा 'वह मेरी माता के इकलौते पुत्र का पुत्र है' सुरेश का उस लड़के से क्या संबंध है?
(a) भाई
(b) चाचा
(c) चचेरा भाई
(d) पिता✅
50. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय कराते हुए कहा कि 'यह
मेरे चाचा के पिताजी की पुत्री का बेटा है' लड़के का लड़की से क्या संबंध है
अ.भाई✅
ब.भतीजा
स.चाचा
ड.दामाद
51. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए, एक आदमी ने एक महिला से कहा 'उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलौती
बेटी है'। बताए कि उस महिला का उस व्यक्ति से क्या संबंध है
(a) बेटी
(b) बहन
(c) माता✅
(d)इनमे से कोई नहीं
52. राहुल मेरे पिता की पोती का पति है, तो मैं राहुल का-
(a) ससुर हूँ✅
(b) सास हूँ
(c)A या B
(d) इनमे से कोई नहीं
53. सुधा की सास का एक मात्र पुत्र रमेश है, रमेश सुधा का--
(a) पति है✅
(b) पुत्र है
(c) ससुर है
(d) पिता है
54.
X, Y की माता हैं, Y, X का पुत्र नहीं हैं, आप बताइए कि Y,X का कौन हैं?
(a). पुत्र
(b). पुत्री
(c). भाई
(d). बहन
55. X और Y भाई हैं, P और Q बहन हैं, x का पुत्र Q का भाई हैं, आप बताइए कि Y का P से क्या संबंध हैं?
(a). भाई
(b). चाचा
(c). पिता
(d). दादा
56. एक पुरुष का परिचय देते हुए सुधा ने कहा, वह मेरी माँ के भाई का पुत्र हैं, आप बताइए कि वह पुरुष सुधा का कौन हैं?
(a). चचेरा भाई
(b). ममेरा भाई
(c). फुफेरा भाई
(d). सहोदर भाई
57. यदि P - Q-5 हो, तो निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य हैं?
(a). S, P का पिता हैं।
(b). P, Q की माता हैं।
(c). Q, P का पिता हैं।
(d). S, Q की पत्नी हैं।
58. यदि T-Sx B – M हो, तो निम्लिखित में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
(a). S, B की पुत्री हैं।
(b). S, B की बहन हैं।
(c). B, S की माता हैं।
(d). T, S की पत्नी हैं।
59. शिवानी का परिचय देते हुए विजय ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र हैं, आप बताइए कि विजय, शिवानी से किस प्रकार सम्बंधित हैं?
(a). पिता
(b). चाचा
(c). मामा
(d). भाई
60. मंजू की ओर इंगित करते हुए गौरव ने कहा, वह मेरे पिता के पिता के इकलौते बेटे की पत्नी हैं, मंजू, गौरव से किस प्रकार सम्बंधित हैं?
(a). माता
(b).चाची
(c). भाभी
(d). बहन
61. चित्र में एक महिला की ओर संकेत करते हुए राजीव ने कहा, उसकी माँ के केवल एक नाती या नातिन हैं जिसकी माँ मेरी पत्नी हैं बताइए कि चित्र वाली महिला से राजीव का क्या रिश्ता हैं?
(a). कजन
(b). पति
(c). बहन
(d). कोई नहीं
62. राहुल मेरे पिता का पोती का पति हैं, तो में राहुल का कौन हूं?
(a). ससुर हूँ
(b). सास हूँ
(c). (a) या (b)
(d). कोई नहीं
63. एक न्यायाधीश का पुत्र वकील हैं एवं वकील का
पिता डॉक्टर हैं,
न्यायाधीश का वकील से
क्या संबंध हैं?
(a). बहन
(b). चाचा
(c). माता
(d). पिता
Our other Popular Posts:-
2.समय और कार्य से सम्बंधित सवाल
3.चक्रवृद्धि ब्याज से सम्बंधित सवाल
4.Chhattisgarh Current Affairs
5.GK FOR EXAMS PREPARATION UPSC,PSC,SSC, RRB, NTPC,BANKING AND TEACHING JOB PART-2
प्रिय साथियों, उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है|
धन्यवाद
0 Comments
Post a Comment