▶श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किस शहर में आयकर विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला रखी है?---बेंगलुरू
▶12 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?-----अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस और विश्व हाथी दिवस
▶भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में किस खिलाड़ी को अस्थाई रूप से निलंबित किया है ?---विनेश फोगाट
▶किस राज्य सरकार ने "फेसलेस परिवहन सेवाएं" लांच करने की घोषणा की है ?---दिल्ली सरकार
▶तेलंगाना के किस मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है ?----रामप्पा मंदिर
▶9 अगस्त को पूरे भारत में कौन सा क्रांति दिवस मनाया जाता है ?--- अगस्त क्रांति दिवस
▶9 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?---- विश्व आदिवासी दिवस
▶पुलवामा हमला कब हुआ? ---- 14 फरवरी, 2019
▶जम्मू कश्मीर में 370 धारा कब हटी? ---- 5 अगस्त, 2019
▶राम मंदिर का फैसला कब हुआ? ---- 9 नवंबर, 2019
▶किस प्रशासन ने भारतीय नागरिकों के लिए इनर लाइन परमिट की आवश्यकता को समाप्त कर दिया ?----- लद्दाख प्रशासन
▶भारत में किस कंपनी की एकल-खुराक COVID-19 को मंजूरी दी है ?---जॉनसन एंड जॉनसन
▶टोक्यो ओलिपिक 2020 में किस भारतीय खिलाड़ी ने 13 साल बाद भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है ?-------नीरज चोपड़ा
▶किस हाईकोर्ट ने ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने वाले तमिलनाडु के कानून को रद्द कर दिया है?------. मद्रास हाईकोर्ट
▶लद्दाख ने दो लुप्तप्राय प्रजातियों हिम तेंदुआ और किसे नया राज्य पशु और राज्य पक्षी घोषित किया है?----ब्लैक नेक्ड क्रेन
▶किस ई-कॉमर्स कंपनी ने किसान स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है?---अमेज़न इंडिया
▶प्लास्टिक समझौता लांच करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है?----भारत
▶FAO किसका संक्षिप्त रूप है ---Food and Agriculture Organization
▶APEC Asia-Pacific Economic Cooperation
(आर्थिक मंच) का मुख्यालय कहां स्थित है।---सिंगापुर
▶भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है?---- भारतीय रिजर्व बैंक
▶वित्त आयोग------- संसाधनों के केंद्र और राज्यों के बीच बंटवारे पर निर्णय लेता है।
▶PIL full form – Public interest litigation (जनहित याचिका) के तौर पर भी जाना जाता है।
▶विजय केलकर समिति (2002) की रिपोर्ट संबंधित थी --- प्रत्यक्ष कर सुधारों से
▶विनिवेश होता है---------सरकार के शेयर निजी कंपनियों को बेचना
▶भारतीय निर्यात के तीव्र प्रसार में सहयोग देने वाला मुख्य कारक है----अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
▶मौद्रिक नीति का उद्देश्य होता है------पूर्ण रोजगार की स्थिति प्राप्त करना तथा कीमत स्थिरता सुनिश्चित करना
▶राजकोषीय नीति के उपकरण है ----बजट,करारोपण नीति एवं सार्वजनिक व्यय व सार्वजनिक ऋण नीति
▶भारत मे कौन-सी करारोपण नीति प्रचलित है ? -----बहुल कर नीति
▶भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एकमात्र स्रोत है ? ----प्रत्यक्ष कर
▶किसी अर्थव्यवस्था के विकास के साथ राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का अंश ? ----बढ़ता है
▶भारतीय संसद के इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव रखा था---जे.बी. कृपलानी (अगस्त 1963 में जवाहरलाल नेहरू सरकार के खिलाफ; पक्ष में 62 वोट और विरोध में 347 वोट।)
▶संसद में अब तक कितने बार अविश्वास प्रस्ताव रखे जा चुके हैं ----26 से ज्यादा (सर्वाधिक 15 बार इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ)
▶तीन-तीन बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया ----लाल बहादुर शास्त्री और नरसिंह राव की सरकार ने
▶अविश्वास प्रस्ताव का सामना करते हुए पहली बार कब में सरकार गिरी थी, -----1978 में (मोरारजी देसाई सरकार, दो बार अविश्वास प्रस्ताव)
▶अविश्वास प्रस्ताव पर ज़रूरी बहुमत नहीं जुटा पाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा था----- प्रधानमंत्री चरण सिंह (1979) तथा वी.पी. सिंह (1989)
▶1993 में कांग्रेस की नरसिंह राव सरकार बहुत कम अंतर से अविश्वास प्रस्ताव को पार कर पाई थी।
▶1997 में एच.डी. देवगौड़ा की संयुक्त मोर्चा सरकार को अविश्वास प्रस्ताव में पराजय के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।
▶इसके बाद 1998 में संयुक्त मोर्चे की आई.के. गुजराल सरकार को भी अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।।
▶अटल बिहारी वाजपेयी 1996 में केवल 13 दिन सरकार चलाने के बाद मत-विभाजन से पहले ही इस्तीफा दे दिया था और 1998 में उनकी सरकार केवल एक वोट से हार गई थी।
▶सबसे ज़्यादा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है ---माकपा सांसद ज्योतिर्मय बसु (चारों प्रस्ताव इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ)
▶पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष में रहते हुए कितने बार अविश्वास प्रस्ताव पेश किये---दो (पहला इंदिरा गांधी सरकार और दूसरा नरसिंह राव सरकार के खिलाफ )
▶पृथ्वी के द्रव पदार्थों के घनीभूत हो जाने से बनी चट्टानों को कहते है –---आग्नेय
▶चाय की खेती के लिए आवश्यक कारक है –--- पर्वतीय ढ़ाल (ताकि पानी जड़ में जमा न हो पाए)
▶मलेशिया की "सिलिकॉन घाटी‘‘
कही जाती है- ..........पेनाग
▶झीलों के अध्ययन को कहते है –...... लिम्नोलॉजी
▶विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है – ........भारत
▶एक वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है – ......ग्रेनाइट
▶ग्रेट बेरियर रीफ किसके के समीप स्थित है – .......आस्ट्रेलिया
▶दैनिक ज्वार – भाटा के मध्य समयान्तर होता हे –......24 घण्टे 52 मिनट
▶विश्व के सर्वाधिक (लगभग 63% ) भूकम्प किस पेटी में आते है ---परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
▶कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?---- बुध
▶अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा’ वह है----जिसके दोनों ओर के समय में 24 घण्टे का अन्तर रहता है।
▶दक्षिणी ध्रुव लगातार सूर्य का प्रकाश प्राप्त करता है-----शरद अयनांत
▶पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है?----क्षोभमण्डल
▶कौन-सा उच्च मेघ है? ----पक्षाभ मेघ
▶भारत ने किस क्षेत्र से सीखकर तम्बाकू/कसावा (टैपियोका)/अनन्नास की खेती करना शुरू किया था?----पैसिफिक द्वीप समूह
▶भारत में सबसे पहले जनता कर्फ्यू कब लगा? ----- 22 मार्च, 2020
▶भारत चीन विवाद कब हुआ? ----- 17 जून, 2020
▶राम मंदिर का पूजन कब हुआ? ------ 5 अगस्त, 2020
‘▶ग्रेट व्हाइट वे‘
तथा ब्रॉड वे‘
के नाम से जाना जाता है----न्यूयॉर्क
▶एशिया और उत्तर अमेरिका महाद्वीप को स्पर्श करता है – .......प्रशान्त महासागर
▶Ruhr valley कोयला उत्पादक क्षेत्र किस देश में स्थित है – जर्मनी
▶अल अजीजिया स्थित है – सहारा मरूस्थल में
▶येलोस्टोन नेशनल पार्क‘(1872) जहां लगभग 100 गीजर और 4000 वर्ग मी.में जल के झरने हैं , किस देश में स्थित है – संयुक्त राज्य अमेरिका
▶कहवे के कुल उत्पादक का 60% से भी अधिक भाग प्राप्त होता है –--लैटिन अमेरिका से
▶वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती हैं --–--भूमध्य रेखा
▶लिटिल वेनिस के उपनाम से जाना जाता है---वेनेजुएला
▶विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी निम्नलिखित में से कौन है –....कोटोपैक्सी
▶टाइफून नामक चक्रवात से कौन – सा क्षेत्र प्रभावित होता है – ....चीन सागर
▶नियाग्रा जलप्रपात किसकी सीमा पर स्थित है –... यू.एस.ए. एवं कनाड़ा
▶किस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक,
वायु प्रदूषण के कारण भारतीयों का जीवन 9 वर्ष तक कम हो सकता है? ----शिकागो विश्वविद्यालय
▶जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता जिनका 91 वर्ष में हाल ही में निधन हो गया है? --- सैयद अली शाह गिलानी
▶राज्यसभा के पूर्व सांसद चंदन मित्रा का संबंध था ----पत्रकारिता से (पायोनीर के एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर)
▶किस राज्य सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान (दरांग और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित) का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने की घोषणा की है?-----असम सरकार
▶विज्ञान भवन में “वाई-ब्रेक” मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च किया है? सर्बानंद सोनोवाल (केंद्रीय आयुष मंत्री)
▶अफीम-युद्ध किनके बीच लड़े गए?
-----ब्रिटेन और चीन
▶पी.टी.उषा की आत्मकथा का क्या नाम है? -----गोल्डन गर्ल
▶खगोलीय इकाई (Astronomical
Unit) किसे कहा जाता है?----पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी को
▶भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किसकी समस्त परिसम्पत्तियों तथा देनदारियों का अधिग्रहण करके की गई थी? -----द इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
▶भारत में किस संससदीय समिति का अध्यक्ष प्रायः विपक्षी नेता प्रमुख को बनाया जाता है?-----पब्लिक एकाउंट कमेटी
▶’ चरक’
का संबंध किस से था ----आयुर्वेद से
▶पचमढ़ी किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है?----सतपुड़ा
▶भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्भ हुई थी?-----1951-52 में
▶रक्त का निर्माण कहाँ पर होता है?-----अस्थिमज्जा में
▶डिवाइन लाइफ’
के लेखक कौन हैं?----शिवानन्द
▶डिब्रूगढ़ शहर किस नदी के तट पर स्थित है?----ब्रह्मपुत्र
▶अर्थशास्त्र के अनुसार उत्पादन का क्या अर्थ है?----उपयोगिता सृजन
▶किस पुस्तकालय में ऐतिहासिक महत्व की पाण्डुलिपियों का सबसे बड़ा संग्रह है?-----तंजौर महाराजा तर्फोजी सरस्वती महल लाइब्रेरी
▶अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय कहां स्थित है? -----हेग में
▶आनंदमठ के लेखक कौन है?----बकिमचंद्र चटर्जी
▶आर.के.लक्ष्मण किस विधा से संबंधित है?-----व्यंग चित्रकारिता
▶विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है?---त्रिवेंद्रम में
▶अंग्रेजों ने किन्हें भारत का आधुनिक नक्षत्र कहा गया था? ---राजा राममोहन राय
▶ रा’
नामक सुरक्षा एजेंसी अवस्थित है?----- कैबिनेट सचिवालय में
▶भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गांधी जी ने माउण्टबेटन को सुझाया था कि वे ---- जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमन्त्रित करें
▶किस देश का राष्ट्रीय ध्वज दो त्रिकोणीय आकृतियों से मिल कर बना है?-----नेपाल
▶किस ग्रह को पृथ्वी की बहन के नाम से भी जाना जाता है?-----शुक्र
▶स्त्री शक्ति पुरस्कार किसके नाम से नही दी जाती है?----रानी दुर्गावती
▶भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?----राजकोषीय घाटा
▶डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है?----लॉन टेनिस
▶ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?-----दादा भाई नौरोजी
▶संविधान के किस संशोधन में समाजवादी शब्द जोड़ा गया?-----42वें
▶इंदिरा गांधी ने किस दिन राष्ट्रीय आपातकाल लगाया था?---25 जून 1975
▶महानदी बहती है ---- छत्तीसगढ़ तथा ओड़ीसा से होकर
▶वर्तमान पेशावर का प्राचीन नाम क्या था? -----पुरुषपुर
▶मोहम्मद बिन कासिम था----
अरब
▶घोसला बनाने वाला एकमात्र सर्प कौन सा है? ----किंग कोबरा
▶पाकिस्तान के रूप में अलग देश की मांग किस वर्ष की गई थी? ----1933
▶बांग्लादेश के राष्ट्रीय गीत “आमार सोनार बंगला”
के रचियता कौन हैं? रविंद्रनाथ ठाकुर
▶भारत्त का किस राज्य में ज्यादा बार अनुo 356 का प्रयोग किया गया है ! --- मणिपुर (दस बार)
▶भारत में नोटबंदी कब हुई? ---- 8 नवंबर, 2016
▶ विश्व में सबसे पहले कोरोना मरीज कहाँ मिला? ---- 17 नवंबर, 2019 चीन में
▶ भारत में सबसे पहले कोरोना मरीज कहाँ मिला? ---- 30 जनवरी, 2020 केरल में
▶नोबेल पुरस्कार के एशियाई संस्करण रमन मैग्सेसे पुरस्कारों से कितने लोगों को सम्मानित करने की घोषणा की गयी है? -----5 {वैक्सीन विज्ञानी डा. फिरदौसी कादरी (बांग्लादेश), के माइक्रो फाइनेंसर मुहम्मद अमजद साकिब, (पाकिस्तान) के राबर्टो बैलन (फिलीपींस), के स्टीवन मुन्सी (अमेरिका) और के वाचडाक (इंडोनेशिया)}
▶भारत का कौन सा राज्य 100% कोविड-19 टीकाकरण करवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है? --------हिमाचल प्रदेश
▶हाल ही में किसने सीमा सुरक्षा बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है?---पंकज कुमार सिंह
▶किस आईआईटी संस्थान इलेक्ट्रॉनिक कचरे से निपटने के लिए e-Source नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है?-----आईआईटी मद्रास
▶लद्दाख में लेह को किस झील से जोड़ने वाली विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का उद्घाटन किया गया है? ---पैंगोंग झील
▶2 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?-----विश्व नारियल दिवस
▶भारतीय नौसेना और किस नौसेनाओं ने अल्जीरिया के तट पर अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया है?
▶किस देश ने हाल ही में भोजन की कमी पर आपातकाल की स्थिति घोषित की है?------ श्रीलंका
▶सूर्य के सतह में हाइड्रोजन और हिलियम का क्रमशः प्रतिशत है ! -----74-24 %
▶चंद्रमा के सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाने के कारण………….होता है ! ---सूर्य ग्रहण
▶सूर्य सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, सर्वप्रथम किसने बताया ?--- कॉपरनिकस
▶कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं ? ---शुक्र व अरुण
▶सूर्य का एकमात्र क्षेत्र कौन सा है जो संलयन के माध्यम से तापीय ऊर्जा की एक बड़ी राशि का उत्पादन करता है ? ----कोर
▶प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे ? ---ग्रह
▶सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं ? -----प्रकाश मंडल
▶किस देश में अर्धरात्रि को सूर्य दिखाई देता है ? -----नॉर्वे
▶सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है ?------उपसौर
▶एक निहारिका वर्ष भी कहते हैं। ------सूरज द्वारा आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा
▶जलते हुए गैसीय पिंड को दूरदर्शी यंत्र से देखने पर इसकी सतह पर छोटे-बड़े धब्बे दिखलाई पड़ते हैं। इन्हें कहा जाता है। ----सौर कलंक
2. Chhattisgarh Current Affairs
3. Top Lesser Known Tricks and Tips for Android Mobile Phone
5. समय और कार्य से सम्बंधित सवाल
प्रिय साथियों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है|
धन्यवाद
0 Comments
Post a Comment